दरभंगा: राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहे है. इसको लेकर जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार पर पूरी तरह से शराब माफिया हावी हो चुका है. चार हजार करोड़ रुपया शराब माफिया इस धंधा से कमा चुके हैं. बिहार में किसी की बेटी सुरक्षित नहीं है. शराब माफियाओं का मनोबल कितना बढ़ गया है कि पूरे बिहार के अपराध पर इनका नियंत्रण हो गया है.
'अपराध बढ़ने के वावजूद यहां के नेता मस्त'
पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ बिहार सहित पूरा देश कृषि कानून के खिलाफ लड़ रहा है. पूरे बिहार में प्रतिदिन किसानों का सभा हो रहा है. 10 तारीख को राजभवन मार्च के साथ ही पूरे देश में ट्रैक्टर की रैली हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ पूरा बिहार अपराधिक घटनाओं से परेशान है. इतना अपराध बढ़ने के बावजूद यहां के नेता लोग मस्त हैं और घर से नहीं निकलते.
पढ़ें: तेजस्वी के काफिले की दस गाड़ियां आपस में टकराईं, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष
'सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल'
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि एक बजे रात तक खड़ा होकर रुपेश का पोस्टमार्टम कराकर घर भेजना पड़ा. उन्होंने कहा कि घटना स्थल मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर था, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया. जब इन लोगों को लगा कि कही इस मामले में हमलोग फंस ना जाए, तब इन लोगों का आना जाना शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल है.
पढ़ें: 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
'बीजेपी नीतीश कुमार को नहीं करने दे रही काम'
पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से नीतीश कुमार को अपने चंगुल में ले लिया है. उनको किसी प्रकार का काम करने ही नहीं दे रही है. ऑफिसर की पोस्टिंग बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के हालात अच्छे नहीं हैं. शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पूरे बिहार के अपराध पर इनका नियंत्रण हो गया है.