दरभंगा: बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर दरभंगा वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दर्जनों सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर छात्रों ने सामाजिक सरोकार पर आधारित पेंटिंग बनाई.
स्टूडेंट्स ने जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, बाल विवाह, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई. मौके पर मौजूद एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बेस्ट पेंटिंग बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. इन पेंटिंग्स को थानों में लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: NDA की बैठक खत्म, नीतीश और सुमो ने विधायकों को दिए विपक्ष से निपटने के ये टिप्स
पुलिस बनाम पब्लिक फुटबॉल मैच
बता दें कि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से जिले में कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. ये मैच पुलिस और आम नागरिकों के बीच खेला गया. इस दौरान पुलिस टीम ने बाजी मारी और पब्लिक को एक गोल से हरा दिया.