ETV Bharat / state

दरभंगा के कमर्शियल चौक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक दुकानदार की मौत, दूसरा जख्मी

इस गोलीबारी की घटना में घायल दुकानदार गौतम सिंह ने बताया कि वह किसी केस में गवाह है और उसकी गवाही से अपराधी को लंबी सजा हो सकती है. इसीलिए उसे मारने की कोशिश की गई है.

दरभंगा
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 7:59 PM IST

दरभंगा: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधियों ने लहेरियासराय थाना इलाके में कमर्शियल चौक के पास दिन दहाड़े एक रेडीमेड कपड़ा दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में कपड़ा दुकानदार गौतम सिंह घायल हो गया. वहीं, पास के एक दुकानदार नवीन पाठक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि 4 बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. घायल कपड़ा दुकानदार को गोली कनपट्टी से छूती हुई निकल गयी. जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है. जबकि दुकानदार नवीन पाठक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

पेश है रिपोर्ट

दीपावली का प्रसाद बांट रहा था मृतक
इस गोलीबारी की घटना में घायल दुकानदार गौतम सिंह ने बताया कि वह किसी केस में गवाह है और उसकी गवाही से अपराधी को लंबी सजा हो सकती है. इसीलिए उसे मारने की कोशिश की गई है. साथ ही उसने बताया कि गोलीबारी करने आए कुछ अपराधियों को वह पहचानता भी है. वहीं, मृतक नवीन पाठक की भाभी गीता देवी ने बताया कि उनका देवर अपने दुकान के सामने लोगों को दीपावली का प्रसाद देने के लिए पैकेट तैयार कर रहा था. तभी गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में नवीन की मौत हो गई.

darbhanag news
छानबीन करती पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. एसएसपी ने बताया कि यह गोलीबारी की घटना दो अपराधियों के बीच रंजिश का नतीजा है. जिसमें एक बेकसूर की जान चली गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

दरभंगा: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधियों ने लहेरियासराय थाना इलाके में कमर्शियल चौक के पास दिन दहाड़े एक रेडीमेड कपड़ा दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में कपड़ा दुकानदार गौतम सिंह घायल हो गया. वहीं, पास के एक दुकानदार नवीन पाठक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि 4 बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. घायल कपड़ा दुकानदार को गोली कनपट्टी से छूती हुई निकल गयी. जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है. जबकि दुकानदार नवीन पाठक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया.

पेश है रिपोर्ट

दीपावली का प्रसाद बांट रहा था मृतक
इस गोलीबारी की घटना में घायल दुकानदार गौतम सिंह ने बताया कि वह किसी केस में गवाह है और उसकी गवाही से अपराधी को लंबी सजा हो सकती है. इसीलिए उसे मारने की कोशिश की गई है. साथ ही उसने बताया कि गोलीबारी करने आए कुछ अपराधियों को वह पहचानता भी है. वहीं, मृतक नवीन पाठक की भाभी गीता देवी ने बताया कि उनका देवर अपने दुकान के सामने लोगों को दीपावली का प्रसाद देने के लिए पैकेट तैयार कर रहा था. तभी गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलीबारी में नवीन की मौत हो गई.

darbhanag news
छानबीन करती पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. एसएसपी ने बताया कि यह गोलीबारी की घटना दो अपराधियों के बीच रंजिश का नतीजा है. जिसमें एक बेकसूर की जान चली गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Intro:दरभंगा के लहेरियासराय थाना के कमर्शियल चौक के पास आज दिन दहाड़े अपराधियों ने एक रेडीमेड कपडा दुकानदार के ऊपर ताबड़तोड़ फाइरिंग की , करीब दर्ज़न राउंड अंधाधुंध फाइरिंग में कपडा दुकानदार गोली घायल हो जबकि बगल के एक दूसरे दुकानदार नविन कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी | घायल कपडा दुकानदार गौतम सिंह को गोली कनपट्टी से छूती हुई निकल गयी , जिसका इलाज़ फिलहाल अस्पताल में किया जा रहा है | चार बाइक पर करीब 6 से आठ अपराधी पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर भाग निकले | घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी ,लोग मृतक के शव को सड़क पर रख हंगामा सुरु कर दिया मौके की नज़ाकत के देखते दरभंगा के एसएसपी बाबू राम खुद घटनास्थल पर पहुंच कर जांच सुरु कर दी है , घटनास्थल जिला पुलिस मुख्यालय से महज़ कुछ ही दुरी पर होने के कारण वह भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है |

इधर घटना में घायल गौतम सिंह की बात माने तो करीब चार पांच बाइक पर सवार कुछ अपराधी उनके दूकान पर पहुंचे और दो पिस्टल से एक साथ कई राउंड फायरिंग उनके ऊपर की जिससे वे घायल हो गए उनकी माने तो वे कुछ अपराधियों को पहचानते भी है और सभी उनकी हत्या करने की नियत से पहुंचे थे | घ्याल गौतम ने बताया की करीब दो वर्ष पहले भी उनके ऊपर गोली चली थी जिसमे वे गवाह दे रहे है और अपराधी को उनके गवाही के बाद सजा हो सकती है इसलिए वे सभी इनकी हत्या करने पहुंचे थे |

इधर मृतक की भावी गीता देवी ने बताया की उनका देवर नविन अपने दूकान के सामने सभी लोगो की दीपावली का प्रसाद देने के लिए पैकेट तैयार कर रहा था तभी गोलीबारी सुरु हो गयी और एक गोली इन्हे भी आकर लग गयी जिससे इनकी मौत मौके पर ही हो गयी |

दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने बताया की घटना के पीछे दो अपराधी प्रविर्ती के लोगो के बीच आपसी रंजिस की वजह हुई है जिसमे एक बेकसूर की जान चली गयी है फिलहाल पुरे मामले की जांच की जा रही है |
Byte:-

1..............Gutam Singh, Ghyal, Kapra Dukandar.

2..............Geeta Devi , Mritak Naveen Ki Bhabhi.

3...............Babu Ram, SSP, Darbhanga.Body:NOConclusion:NO
Last Updated : Oct 28, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.