ETV Bharat / state

दरभंगा में वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 11 लाख रुपये की बरामदगी, ब्लैक मनी की आशंका

पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिले में एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद की है. साथ ही 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचित कर दिया गया है.

One crore 11 lakh recovered during vehicle check in Darbhanga
One crore 11 lakh recovered during vehicle check in Darbhanga
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:20 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 3:06 PM IST

दरभंगा: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर जिले के कई चौक चौराहों और नाकों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विशनपुर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चेक पोस्ट पर एसएसबी और विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने एक स्कॉर्पियो पर सवार 3 लोगों के पास से लगभग एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किया है.

One crore 11 lakh recovered during vehicle check in Darbhanga
बरामद रुपये

हालांकि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति रुपये को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है. पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. दोनों पैसों को लेकर किसी को पहुंचाने की बात कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को बेनीपट्टी निवासी रंजन झा नामक एक व्यक्ति के बारे में पता चला है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश के लिए छानबीन कर रही है.

ब्लैक मनी का लग रहा मामला- पुलिस अधीक्षक
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही दो लोगों को भी पकड़ा गया है. दोनों पैसों को लेकर सही सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. अलग-अलग तरह के बयान दिए जा रहे हैं. यह पूरा मामला ब्लैक मनी का लगता है, जिसका उपयोग चुनाव के दौरान किया जा सकता है. इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे दी गई है.

पेश है रिपोर्ट

दरभंगा: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर जिले के कई चौक चौराहों और नाकों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विशनपुर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चेक पोस्ट पर एसएसबी और विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने एक स्कॉर्पियो पर सवार 3 लोगों के पास से लगभग एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किया है.

One crore 11 lakh recovered during vehicle check in Darbhanga
बरामद रुपये

हालांकि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति रुपये को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है. पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. दोनों पैसों को लेकर किसी को पहुंचाने की बात कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को बेनीपट्टी निवासी रंजन झा नामक एक व्यक्ति के बारे में पता चला है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश के लिए छानबीन कर रही है.

ब्लैक मनी का लग रहा मामला- पुलिस अधीक्षक
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही दो लोगों को भी पकड़ा गया है. दोनों पैसों को लेकर सही सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. अलग-अलग तरह के बयान दिए जा रहे हैं. यह पूरा मामला ब्लैक मनी का लगता है, जिसका उपयोग चुनाव के दौरान किया जा सकता है. इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे दी गई है.

पेश है रिपोर्ट
Last Updated : Oct 20, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.