दरभंगा: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देश पर जिले के कई चौक चौराहों और नाकों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में विशनपुर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चेक पोस्ट पर एसएसबी और विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने एक स्कॉर्पियो पर सवार 3 लोगों के पास से लगभग एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किया है.
हालांकि गाड़ी में सवार एक व्यक्ति फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति रुपये को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है. पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. दोनों पैसों को लेकर किसी को पहुंचाने की बात कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को बेनीपट्टी निवासी रंजन झा नामक एक व्यक्ति के बारे में पता चला है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश के लिए छानबीन कर रही है.
ब्लैक मनी का लग रहा मामला- पुलिस अधीक्षक
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक करोड़ 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही दो लोगों को भी पकड़ा गया है. दोनों पैसों को लेकर सही सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. अलग-अलग तरह के बयान दिए जा रहे हैं. यह पूरा मामला ब्लैक मनी का लगता है, जिसका उपयोग चुनाव के दौरान किया जा सकता है. इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे दी गई है.