ETV Bharat / state

दरभंगा: डोर-टू-डोर सर्वे टीम से बदसलूकी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य 5 की तलाश जारी - lock down

हायाघाट स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के आवेदन पर गांव के मो. शकील, ओसाम, अकबर सहित 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:18 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:44 PM IST

दरभंगा: जिले के हायाघाट के चंदनपट्टी गांव में 16 अप्रैल को जांच टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कुछ लोगों में से एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, 16 अप्रैल को कुछ असामाजिक तत्वों ने टीम के सर्वे फॉर्म को फाड़कर बद्तमीजी किया था. इस घटना को लेकर पतोर थाना में 6 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.

darbhanga
चंदनपट्टी गांव

बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की पहचान के लिये अन्य राज्य व विदेशों से आये लोगों की पहचान डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से की जा रही है. घटना के संबंध में बतया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी 16 अप्रैल को हायाघाट के चन्दनपट्टी गांव में डोर टू डोर सर्वे करने पहुंची थी. इस दौरान गांव के कुछ असमाजिक तत्वों ने मेडिकल टीम पर हमला करते हुए एक आशा कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की. उनके सर्वे फॉर्म को फाड़ दिया, जिसके बाद हायाघाट स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के आवेदन पर गांव के मो. शकील, ओसाम, अकबर सहित 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चल रही है पुलिस छापेमारी
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाना में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन 6 अभियुक्तों में से एक की गिरफ्तारी हो चकी है जबकि अन्य पांच अभियुक्तों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

दरभंगा: जिले के हायाघाट के चंदनपट्टी गांव में 16 अप्रैल को जांच टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले कुछ लोगों में से एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, 16 अप्रैल को कुछ असामाजिक तत्वों ने टीम के सर्वे फॉर्म को फाड़कर बद्तमीजी किया था. इस घटना को लेकर पतोर थाना में 6 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था.

darbhanga
चंदनपट्टी गांव

बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की पहचान के लिये अन्य राज्य व विदेशों से आये लोगों की पहचान डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से की जा रही है. घटना के संबंध में बतया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी 16 अप्रैल को हायाघाट के चन्दनपट्टी गांव में डोर टू डोर सर्वे करने पहुंची थी. इस दौरान गांव के कुछ असमाजिक तत्वों ने मेडिकल टीम पर हमला करते हुए एक आशा कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की. उनके सर्वे फॉर्म को फाड़ दिया, जिसके बाद हायाघाट स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के आवेदन पर गांव के मो. शकील, ओसाम, अकबर सहित 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चल रही है पुलिस छापेमारी
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाना में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उन 6 अभियुक्तों में से एक की गिरफ्तारी हो चकी है जबकि अन्य पांच अभियुक्तों के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.