दरभंगा: जलवाड़ पंचायत के कमरौली गांव में पति-पत्नी के झगड़े में बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर लाखो सैनी का बेटा पत्नी के साथ बहस कर रहा था. थोड़ी देर में पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी हुए घायल
पति से बचने के लिए पत्नी बगल में रहने वाले साधु सहनी के घर में भाग गई लेकिन गुस्से से लाल पति भी साधु सहनी के घर पहुंच गया. इस दौरान साधु सहनी ने अपने घर में मारपीट करने से रोका तो वह पत्नी को छोड़ साधु सहनी पर टूट पड़ा. घायल वृद्ध को परिजन डीएमसीएच लेकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- तालाब में डूब रहे एक भाई को बचाने में दो और भाइयों की गई जान
डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान साधु सहनी की मौत हो गई. साधु सहनी के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.