दरभंगा: राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विवेकानंद ठाकुर के कड़े रुख के बाद डीएमसीएच में कोरोना वायरस के नमूने की जांच बढ़ा दी गई है. इससे पहले यहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग लेबोरेटरी में 24 घंटे में 36 नमूनों की जांच होती थी. लेकिन अब इस लेबोरेटरी में 60 से 70 नमूनों की जांच हो रही है. इसके लिए दूसरे बायोसेफ्टी कैबिनेट को चालू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जताई थी नाराजगी
सरकार के सचिव विवेकानंद ठाकुर ने कोरोना जांच की गति नहीं बढ़ाने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने पत्र के माध्यम से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एच. एन. झा को 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था. जिसका प्राचार्य ने जवाब सौंपते हुए कहा कि कोरोना वायरस के नमूने की जांच के लिए वो शुरू से ही प्रयासरत हैं. इसी का परिणाम है कि सोमवार से 36 से बढ़कर नमूने की जांच की संख्या 72 तक पहुंच गई है.