दरभंगा: जिले में मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद उसके संपर्क में आने वाले 13 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसमें 8 में से 4 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो सभी कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के भाई , भाभी, पत्नी और सास है. इन सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
संक्रमित मरीज के 4 अन्य सदस्य निकले पॉजिटिव
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कोरोना संक्रमित सभी मरीज को दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल के कोरोना वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. इसमें सबसे राहत वाली खबर यह है कि संक्रमित व्यक्ति जिस रिक्शे पर सवार होकर अपने गांव से शहर आया था. उस रिक्शा चालक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 8 लोगों के अलावा अन्य लोगों का रिपोर्ट आना अभी बांकी है.
प्रशासन ने 3 किलोमीटर के एरिया को किया सील
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव सहित उनके संपर्क में आने वाले व्यक्ति जहां गए थे, उन सभी जगहों को सील कर दिया गया है. इनलोगों के निवास स्थान से 3 किमी के एरिया को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस एरिया के घरों सेनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.