दरभंगाः बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के लोगों ने दरभंगा प्रमंडल के बैनर तले विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी हाथों में मांगों से संबंधित तख्ती और झंडा लिए हुए थे और नई पेंशन योजना वापस लेने, ठेका, संविदा मानदेय पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थाई करने, रिक्त पदों पर बेरोजगारों की नियुक्ति करने की मांग सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च
मीडिया से बात करते हुए बिहार अराजपत्रित कर्मचारी संघ के पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत ने कहा कि सरकार सरकारी महकमों में कार्यरत कर्मी को बंधुआ मजदूर से भी बदतर स्थिति पर लाकर खड़ा कर दी है. एक-एक कर्मी कार्य के बोझ से दबे हुए हैं. महासंघ लगातार न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलनरत है. जब तक ठेका संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थाई नहीं होगी. हमें एकजुट होकर संघर्ष पर जाना होगा.
एकजुट होकर करेंगे संघर्ष
लक्ष्मीकांत ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को पुनः सेवा में नहीं आने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे जहां सरकार को नियुक्ति से भगाने का रास्ता मिल जाता है. वहीं हम नौजवान के हकमारी के लिए भी दोषी होते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम देश और कर्मचारी दोनों के लिए नुकसानदेह है.