दरभंगा : बिहार के दरभंगा में दहेज के दानवों ने ऐसा कुचक्र रचा कि विवाहिता ने खुदकुशी कर ली. उसकी डेड बॉडी घर में कमरे के अंदर लटकती मिली. आरोप है कि ससुराल वाले अपना शौक पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए दहेज की डिमांड किए थे. लेकिन उसे मृतक के परिवार वाले पूरा नहीं कर पाए. रोज रोज की ज्यादती से तंग आकर अंजली ने खुदकुशी कर लिया. इस मामले में अंजली की मां ने दरभंगा के सकतपुर थाना में आवेदन देकर दहेज लोभियों पर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- MH Mira Road Murder Case : लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबालने वाले दरिंदे ने खोले कई राज, जानें अपडेट
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी : लड़की की मां जूली देवी ने अपनी शिकायत में लिखा कि ''मेरी लड़की अंजली की शादी 21 नवंबर 2022 को सकतपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी राजेश चौधरी के बेटे रोशन चौधरी से हुई थी. शादी के बाद जब मेरी बेटी ससुराल आई तो उनके पति रोशन चौधरी के साथ उसके माता-पिता तथा उसके सरपंच चाचा के द्वारा मेरी बेटी पर 2 लाख रुपए दहेज में लाने का दबाव बनाया जाने लगा.''
'..तुम्हारी बहन की तरह लटका देंगे' : रोज रोज के दबाव से तंग आकर 31 मई के दिन अंजलि ने अपने पिता और भाई को फोन कर ससुराल बुलाया. लेकिन ससुराल वालों ने उनसे जबरदस्ती सादे पेपर पर साइन करवा लिया और बेटी अंजली का भी मोबाइल छीन लिया. 7 जून को इन लोगों ने फोन किया कि तुम्हारी बेटी खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही लड़की का भाई 8 बजे ससुराल पहुंचा तो लड़के के सरपंच चाचा ने कहा कि ''जो हम कहते हैं वह करो और लिखो. नहीं तो बहन की तरह तुमको भई फांसी पर लटका देंगे.''
विवाहिता की मां ने लगाई गुहार : लड़की की मां जूली देवी ने बताया कि मरने से पहले उसने रो-रोकर पूरा हाल बताया. बताया कि किस तरह ससुराल वाले 2 लाख रुपए के लिए उसके साथ मारपीट और गालीगलौज करते थे. जूली की मां ने थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. देखना है कि पुलिस किस तरह से दहेज लोभियों पर शिकंजा कस पाती है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.