दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि का नया छात्र कल्याण भवन जल्द बनाया जाएगा. ये भवन छात्रों और कर्मियों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. डीएसडब्ल्यू कार्यालय से इसका प्रस्ताव कुलपति को दिया गया है, जिसे कुलपति ने मंजूर करते हुए इंजीनियरिंग शाखा को भेज दिया है.
विवि के अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर इस प्रस्तावित भवन का नक्शा बनकर तैयार हो जाएगा. उस तैयार नक्शे के अनुसार जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. बनने वाले नये भवन के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नए भवन में डीएसडब्ल्यू, कार्यालय कर्मियों और आगंतुक छात्रों के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे. इसमें एक बड़ा मीटिंग हॉल भी होगा.
नये भवन में छात्र संघ का कार्यालय होगा शिफ्ट
अभियंता ने नये छात्र कल्याण भवन के बारे में बताया कि इस भवन में चुने हुए छात्र संघ के कार्यालय को भी यहीं शिफ्ट किया जाएगा. अभी पुराने छात्र कल्याण कार्यालय में छात्रों के बैठने की व्यवस्था नहीं है. साथ ही डीएसडब्ल्यू और उनके कर्मी भी एक ही कक्ष में बैठते हैं. इससे दूर-दराज से आने वाले छात्रों को काफी दिक्कत होती है.
सभी कार्यालयों के लिए बनेंगे नये भवन
बता दें कि विवि का प्रशासनिक कार्यालय फिलहाल राज दरभंगा के सचिवालय भवन में चलता है, जो 1931 में बना था. ये भवन कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है. विवि इसे हेरिटेज भवन घोषित कर इसका संरक्षण करना चाहता है. इसलिए विवि धीरे-धीरे अपने सभी कार्यालयों के लिए नये भवन बनवा रहा है.