दरभंगा: दरभंगा जिला प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन कराने के लिए एनसीसी कैेडेट्स की सेवा लेने का फैसला किया है. इसके अलावा सब्जी बाजारों में भीड़ कम करने के लिए वेंडर्स को वार्ड आवंटित किए जा रहे हैं, जहां वे ठेले से सब्जी घर-घर पहुंचायेंगे.
दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम ने नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया और नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के साथ मिल कर थोक सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और एनसीसी के 8वीं बिहार बटालियन के कैडेट्स को मॉक ड्रिल कराई. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन कराने के लिए एनसीसी के कैडेट्स को लगाया जा रहा है. ये लोग शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में भीडभाड़ वाले स्थानों, खासकर सब्जी बाजार में दुकानदारों और खरीदारों को कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बिक्री और खरीदारी करने के लिये समझायेंगे.
24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
डीएम ने कहा कि कोरोना का उपाय सिर्फ और सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग ही है. एसएसपी बाबू राम ने कहा कि नगर निगम के साथ वार्ता में यह तय हुआ है कि सब्जी बाजारों की भीड़ कम करने के लिए हर वार्ड में वेंडर्स की तैनाती की जाये. ये वेंडर घर-घर जाकर लोगों तक सब्जी पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से लगे इलाकों में 13 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इन पर शिफ्ट वाइज 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति व वाहन को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.