ETV Bharat / state

जरूरी सूचना: 31 जनवरी से पहले निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी

11वें वेतन पुनर्निर्धारण समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने इस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:40 PM IST

दरभंगा: बैंकों से नकद निकासी समेत कोई अन्य जरूरी काम हो तो उसे गुरुवार तक निपटा लें. दरअसल, शुक्रवार और शनिवार यानी 31 जनवरी और 01 फरवरी को देश के नौ सरकारी बैंकों समेत कई निजी बैंकों के अधिकारी और कर्मी हड़ताल पर होंगे. अगले दिन रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा.

बता दें कि 11वें वेतन पुनर्निर्धारण समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने इस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों की काफी दिक्कत होगी.

darbhanga
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान

प्रेस कॉन्फेंस में दी जानकारी
प्रेस कांफ्रेंस में फोरम के दरभंगा जिला कन्वेनर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण पिछले तीन साल से लंबित है. कुल 12 सूत्री मांगें हैं जिन पर सरकार टाल मटोल की नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बैंक कर्मियों पर लगातार काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ उनकी जरूरी सुविधाएं छीनी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मजबूर होकर बैंक अधिकारी और कर्मी 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे.

darbhanga
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी

मांग नहीं हुई पूरी तो बढ़ेगी हड़ताल की अवधि
आक्रोशित बैंककर्मियों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को भी वे हड़ताल करेंगे. इसके बावजूद अगर सरकार नहीं सुनती है तो बैंक कर्मी और अधिकारी 01 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल में आरबीआई और कई निजी बैंकों के कर्मी भी शामिल होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीआईटीयू के राज्य कमेटी करेगी समर्थन
वहीं, श्रमिक संगठन सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक अधिकारी-कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि बैंकों की हड़ताल का सीआईटीयू समेत सभी श्रमिक संगठन समर्थन करेंगे.

दरभंगा: बैंकों से नकद निकासी समेत कोई अन्य जरूरी काम हो तो उसे गुरुवार तक निपटा लें. दरअसल, शुक्रवार और शनिवार यानी 31 जनवरी और 01 फरवरी को देश के नौ सरकारी बैंकों समेत कई निजी बैंकों के अधिकारी और कर्मी हड़ताल पर होंगे. अगले दिन रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा.

बता दें कि 11वें वेतन पुनर्निर्धारण समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने इस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों की काफी दिक्कत होगी.

darbhanga
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने किया देशव्यापी हड़ताल का आह्वान

प्रेस कॉन्फेंस में दी जानकारी
प्रेस कांफ्रेंस में फोरम के दरभंगा जिला कन्वेनर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण पिछले तीन साल से लंबित है. कुल 12 सूत्री मांगें हैं जिन पर सरकार टाल मटोल की नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बैंक कर्मियों पर लगातार काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ उनकी जरूरी सुविधाएं छीनी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मजबूर होकर बैंक अधिकारी और कर्मी 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे.

darbhanga
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी

मांग नहीं हुई पूरी तो बढ़ेगी हड़ताल की अवधि
आक्रोशित बैंककर्मियों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को भी वे हड़ताल करेंगे. इसके बावजूद अगर सरकार नहीं सुनती है तो बैंक कर्मी और अधिकारी 01 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल में आरबीआई और कई निजी बैंकों के कर्मी भी शामिल होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सीआईटीयू के राज्य कमेटी करेगी समर्थन
वहीं, श्रमिक संगठन सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक अधिकारी-कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि बैंकों की हड़ताल का सीआईटीयू समेत सभी श्रमिक संगठन समर्थन करेंगे.

Intro:दरभंगा। बैंकों से नकद निकासी समेत कोई ज़रूरी काम हो तो उसे गुरुवार तक निबटा लें क्योंकि शुक्रवार और शनिवार (31 जनवरी और 01 फरवरी) को देश के नौ सरकारी बैंकों समेत कई निजी बैंकों के अधिकारी और कर्मी हड़ताल पर होंगे। अगले दिन रविवार होने की वजह से बैंक स्वतः बंद रहेंगे। 11वें वेतन पुनर्निर्धारण समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने इस देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


Body:एक प्रेस कांफ्रेंस में फोरम के दरभंगा जिला कन्वेनर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण पिछले तीन साल से लंबित है। कुल 12 सूत्री मांगें हैं जिन पर सरकार टाल मटोल की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बैंक कर्मियों पर लगातार काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उनकी जरूरी सुविधाएं छीनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मजबूर होकर बैंक अधिकारी और कर्मी 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो मार्च में 11, 12 और 13 तारीख को भी हड़ताल रहेगी। अगर इस पर भी सरकार नहीं सुनती है तो बैंक कर्मी और अधिकारी 01 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी हड़ताल में आरबीआई और कई निजी बैंकों के कर्मी भी शामिल होंगे।


Conclusion:वहीं, श्रमिक संगठन सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी ने कहा कि सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बैंक अधिकारी-कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि बैंकों की हड़ताल का सीआईटीयू समेत सभी श्रमिक संगठन समर्थन करेंगे।

बाइट 1- अंजीत कु. सिंह, कन्वेनर, यूएफबीयू, दरभंगा.
बाइट 2- सत्य प्रकाश चौधरी, राज्य कमेटी सदस्य, सीआईटीयू.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.