दरभंगा: जिले (Darbhanga) के केवटी थाना क्षेत्र से शर्मनाक घटना सामने आ रही है. गांव में घर-घर जाकर लोगों का इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर रंजीत राम ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान नशे की दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर महिला को प्रताड़ित करने लगा. इसको लेकर पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देते हुए रंजीत राम के साथ उसके पिता पर भी गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें : बिहार के समस्तीपुर में हैवानियत की हद, गैंगरेप के बाद महिला को रातभर बिजली के खंभे से लटकाया
पीड़िता को डरा धमका कर किया 8 माह तक दुष्कर्म
पीड़िता ने लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि खिरमा पथरा निवासी रंजीत राम उसके गांव में अपने को डॉक्टर कहकर फर्जी ढंग से क्लीनिक चलाता है. महिला ने बताया कि 2020 में छठ के मौके पर वह बीमार पड़ गई थी. घर पर पति नहीं रहने के कारण पीड़िता ने आरोपित को दवा देने के लिए कहा. जिस पर रंजीत ने 2 गोलियां दी और कहा खा लो, ठीक हो जाओगी. दवा खाने के बाद उसे नशा आ गया, जिस दौरान रंजित ने अपने घिनौने मंसूबों को अंजाम दिया.
आरोपित ने शोर मचाने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी
अपनी आपबीती बताते हुए बताया कि अचानक रात में आरोपी रंजीत राम पीड़िता के घर पहुंचा और तबीयत के बारे में जानकारी ली. जिस पर पीड़िता ने बताया कि दवा लेने के बाद सिर में चक्कर दे रहा, आंख भी नहीं खुल रही है. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया और दूसरे दिन भी घर पहुंचकर शारीरिक संबंध बनाना चाहा. जिसपर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने अपना मोबाइल निकाल कर दुष्कर्म के दौरान बनाए गए वीडियो को दिखाया और धमकी दी कि शोर मचाने पर वीडियो वायरल कर देगा.
ये भी पढ़ें :शर्मसार: दबंगों ने नाबालिग बच्चों के सामने गर्भवती महिला से किया दुष्कर्म
शिकायत करने पर आरोपित परिवार ने पीड़ित परिवार के साथ की बदसूलकी
पीड़िता ने तंग आकर आरोपित को घर आने से मना कर दिया. जिस पर आरोपी नहीं माना और वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद इस बात की जानकारी पीड़िता ने अपने पति को दी. जानकारी होने पर पीड़ित परिवार इसकी शिकायत करने आरोपित के घर गए. जहां आरोपित के पिता और अन्य सदस्य ने उसके साथ बदसूलकी की. वहीं महिला थाना अध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.