दरभंगा: जिले में सोमवार से शीतलहर और कोहरे का भीषण प्रकोप शुरु हो गया है. सड़क पर रहने वाले गरीब रिक्शा-ठेला चालक और भिखारियों की स्थिति ठंड की वजह से काफी खराब हो गई है. ट्रेनों और बसों से उतरने वाले यात्री भी ठंड से परेशान हैं. इसको देखते हुए दरभंगा नगर निगम ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी है. सोमवार की शाम आयकर चौराहा, मिर्जापुर चौक, स्टेशन चौक, अल्ललपट्टी, बेता चौक, लहेरियासराय टॉवर चौक और नाका 5 समेत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नगर निगम की ओर से अलाव जलाया गया.
पहले दिन 3 क्विंटल लकड़ी मिली है. इस लकड़ी से कुछ प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं. अलाव से सड़क पर रहने वाले गरीब-लाचार लोगों, ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. आगे दूसरे छोटे चौक-चौराहों पर भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी.- गौतम कुमार, नगर निगम के सिक्योरिटी ऑफिसर
वहीं, दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले एक यात्री विकास कुमार ने कहा कि स्टेशन के बाहर काफी ठंड है. बाहर आने के बाद उन्हें अलाव जलता हुआ दिखा. आग तापने से उन्हें काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अलाव की जो व्यवस्था की है उससे गरीब लोगों और यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है और ठंड से उनका बचाव हो रहा है.