दरभंगा: बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले के रैयाम थाना क्षेत्र के सगुना रामपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. जबकि उसके छोटे भाई को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. दोनों भाई घर के पास ही एक बगीचे में भैंस चराने के लिए गए थे.
ये भी पढ़ें:भाई के ससुराल गए युवक की हत्या, तालाब से मिला शव, परिजनों ने लगाया एसिड डालने का आरोप
बताया जा रहा है कि दोनों भाई अजीत और किशन घर के पास के ही एक बगीचे में भैंस चराने गए थे. इस दौरान बड़ा भाई अजीत चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के कुछ देर बाद छोटे भाई किशन को भी चक्कर आया और वह घर पर गिर पड़ा.
परिजनों ने उसे भी डीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि भैंस चराने के दौरान दोनों को सांप या किसी विषैले कीड़े ने काट लिया होगा. हालांकि दोनों भाईयों में से किसी को इसका पता नहीं चल सका.
मृतक के पिता शंकर महतो ने बताया कि उनके दोनों पुत्र अक्सर मवेशी चराने जाते थे. मंगलवार को भी दोनों सुबह आठ बजे बुढ़वन फील्ड में भैंस चराने गए थे. जहां पहले अजीत को चक्कर आया और वह बगीचे में ही गिर पड़ा. जब उसे उठाने गए तो छोटा पुत्र भी घर के दरवाजे के पास गिर पड़ा. उसके बाद दोनों को डीएमसीएच ले जाया गया. जहां बड़े बेटे अजीत की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि छोटे बेटे किशन का गंभीर हालत में इलाज जारी है. अजीत आठवीं कक्षा का छात्र था, जबकि किशन छठी क्लास में पढ़ता है. मृतक के पिता ने कहा कि ऐसी घटना उनके गांव में पहली बार हुई है. इस रहस्यमयी मौत की घटना के बाद गांव में दुख का माहौल है. वहीं युवक के मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: एक महीने से लापता शिक्षक का मिला शव, हत्या या दुर्घटना, उलझी गुत्थी