दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत और नाट्य विभाग में 'संगीत की विभिन्न विधाओं में सौंदर्य' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह और प्रति कुलपति प्रो. डॉली सेना ने संयुक्त रूप से किया.
"संगीत ईश्वर का रूप है और यह सदैव कल्याणकारी है. संगीत में सत्य है, शिव है और यह सुंदर हैं. भारतीय दर्शन और साहित्य संगीत की जानकारी से भरे पड़े हैं"- प्रो. एसपी सिंह, कुलपति
"इस संगोष्ठी में वाराणसी से पंडित देवाशीष डे और अलीगढ़ से पंडित देवाशीष चक्रवर्ती ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं को जानकारी दे रहे हैं. ये दोनों संगीत के बड़े विद्वान हैं और इनसे छात्र-छात्राएं लाभ उठा रहे हैं. इस संगोष्ठी में छात्र-छात्राएं अपने आलेख भी पढ़ेंगे. संगोष्ठी के दूसरे दिन नाट्य विषय पर विद्वान छात्र-छात्राओं को जानकारी देंगे"- डॉ. ममता रानी ठाकुर, अध्यक्ष, पीजी संगीत-नाट्य विभाग
ये भी पढ़ें: सहरसा: DM ने स्वास्थ्य-उप केंद्र में 5 बेड के प्रसव सेंटर का किया उद्घाटन
ऑनलाइन माध्यम से हुए शामिल
कार्यक्रम में वाराणसी और अलीगढ़ के विद्वानों ने ऑनलाइन माध्यम से शिरकत की और छात्र-छात्राओं को संगीत की बारीकियां सिखाई. इस संगोष्ठी में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए.