ETV Bharat / state

दरभंगाः नवरात्र खत्म होते ही छठ की तैयारियों में जुटा नगर निगम, तालाबों की सफाई शुरू - Cleaning of the pond in Darbhanga

मेयर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि नदी और तालाबों में लबालब पानी भरे होने से सफाई में परेशानी हो रही है, लेकिन छठ पर्व के समय घाटों पर होने वाले जल संकट से लोगों को राहत मिलेगी.

दरभंगा
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:43 PM IST

दरभंगाः नगर निगम छठ पर्व को लेकर होने वाली साफ-सफाई पर काफी सजग दिख रही है. दुर्गा पूजा बीतने के तुरंत बाद शहर के तालाबों की सफाई के लिए अधिकारियों और कर्मियों की टीम बनाई गई है. सफाई कर्मी तालाबों की सफाई के लिए दो पालियों में काम कर रहे हैं. हाल में हुई लगातार बारिश की वजह से तालाब पानी से लबालब भरे हैं. लिहाजा इसकी सफाई में कर्मियों को दिक्कतें भी आ रही हैं.

दरभंगा
छठ घाटों की सफाई करते निगम कर्मी

दो पालियों में काम कर रहे हैं कर्मी
नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि नदी और तालाबों में पानी होने से इसकी सफाई में परेशानी हो रही है, लेकिन छठ पर्व के समय घाटों पर होने वाले जल संकट से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि तालाबों की सफाई को लेकर नगर निगम पहले से ही सक्रिय हो गया है. निगम कर्मी दो पालियों में सफाई में जुटे हैं.

पेश है खास रिपोर्ट

तालाबों का शहर है दरभंगा
गौरतलब है कि समय पर काम पूरा नहीं कर पाने की वजह से नगर निगम की किरकिरी होती रही है. लिहाजा इस साल निगम समय रहते तैयारी पूरी कर लेने के लिए सक्रिय दिख रही है और तालाबों की साफ-सफाई में जुट गई है. बता दें कि दरभंगा को तालाबों का शहर भी कहा जाता है. यहां पांच बड़े तालाब दिग्घी, हराही, गंगा सागर, लक्ष्मीसागर और मिर्जा खां तालाब के अलावा अनेक छोटे तालाब भी हैं, जहां शहर के लोग छठ पर्व में अर्घ देने पहुंचते हैं.

दरभंगाः नगर निगम छठ पर्व को लेकर होने वाली साफ-सफाई पर काफी सजग दिख रही है. दुर्गा पूजा बीतने के तुरंत बाद शहर के तालाबों की सफाई के लिए अधिकारियों और कर्मियों की टीम बनाई गई है. सफाई कर्मी तालाबों की सफाई के लिए दो पालियों में काम कर रहे हैं. हाल में हुई लगातार बारिश की वजह से तालाब पानी से लबालब भरे हैं. लिहाजा इसकी सफाई में कर्मियों को दिक्कतें भी आ रही हैं.

दरभंगा
छठ घाटों की सफाई करते निगम कर्मी

दो पालियों में काम कर रहे हैं कर्मी
नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि नदी और तालाबों में पानी होने से इसकी सफाई में परेशानी हो रही है, लेकिन छठ पर्व के समय घाटों पर होने वाले जल संकट से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि तालाबों की सफाई को लेकर नगर निगम पहले से ही सक्रिय हो गया है. निगम कर्मी दो पालियों में सफाई में जुटे हैं.

पेश है खास रिपोर्ट

तालाबों का शहर है दरभंगा
गौरतलब है कि समय पर काम पूरा नहीं कर पाने की वजह से नगर निगम की किरकिरी होती रही है. लिहाजा इस साल निगम समय रहते तैयारी पूरी कर लेने के लिए सक्रिय दिख रही है और तालाबों की साफ-सफाई में जुट गई है. बता दें कि दरभंगा को तालाबों का शहर भी कहा जाता है. यहां पांच बड़े तालाब दिग्घी, हराही, गंगा सागर, लक्ष्मीसागर और मिर्जा खां तालाब के अलावा अनेक छोटे तालाब भी हैं, जहां शहर के लोग छठ पर्व में अर्घ देने पहुंचते हैं.

Intro:दरभंगा। नगर निगम इस साल छठ पर सफाई को लेकर पहले से सजग है। दुर्गापूजा बीतने के तुरंत बाद शहर के तालाबों की सफाई के लिए अधिकारियों और कर्मियों की टीम बना दी गयी है। सफाई कर्मी दो पालियों में अभी से तालाबों की सफाई में लग गए हैं। हाल की भीषण बारिश की वजह से तालाब पानी से लबालब भरे हैं। सफाई में कर्मियों को दिक्कत भी आ रही है।


Body:दरभंगा नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि सफाई में थोड़ी दिक्कत ज़रूर आएगी, लेकिन उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि अच्छी बारिश की वजह से नदी-तालाब लबालब भरे हैं। इससे जल संकट से शहर को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि तालाबों की सफाई को लेकर नगर निगम पहले से ही सक्रिय हो गया है। दो पालियों में कर्मी सफाई में जुटे हैं। उम्मीद है कि छठ व्रती और शहर के लोग पर्व में अच्छा महसूस करेंगे।


Conclusion:बता दें कि दरभंगा को तालाबों का शहर माना जाता है। यहां पांच बड़े तालाबों दिग्घी, हराही, गंगासागर, लक्ष्मीसागर और मिर्ज़ा खां तालाब के अलावा अनेक छोटे तालाब हैं। इन तालाबों में शहर के अधिकतर छठ व्रती व्रत के लिए जुटते हैं। हर साल नगर निगम आनन-फानन में सफाई करता है इसलिए गंदगी रह जाती है। इस बार बेहतर सफाई के लिए नगर निगम की सक्रियता पहले से दिख रही है।

बाइट 1- बैजंती देवी खेड़िया, मेयर, दरभंगा नगर निगम

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.