दरभंगाः नगर निगम छठ पर्व को लेकर होने वाली साफ-सफाई पर काफी सजग दिख रही है. दुर्गा पूजा बीतने के तुरंत बाद शहर के तालाबों की सफाई के लिए अधिकारियों और कर्मियों की टीम बनाई गई है. सफाई कर्मी तालाबों की सफाई के लिए दो पालियों में काम कर रहे हैं. हाल में हुई लगातार बारिश की वजह से तालाब पानी से लबालब भरे हैं. लिहाजा इसकी सफाई में कर्मियों को दिक्कतें भी आ रही हैं.
दो पालियों में काम कर रहे हैं कर्मी
नगर निगम की मेयर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि नदी और तालाबों में पानी होने से इसकी सफाई में परेशानी हो रही है, लेकिन छठ पर्व के समय घाटों पर होने वाले जल संकट से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि तालाबों की सफाई को लेकर नगर निगम पहले से ही सक्रिय हो गया है. निगम कर्मी दो पालियों में सफाई में जुटे हैं.
तालाबों का शहर है दरभंगा
गौरतलब है कि समय पर काम पूरा नहीं कर पाने की वजह से नगर निगम की किरकिरी होती रही है. लिहाजा इस साल निगम समय रहते तैयारी पूरी कर लेने के लिए सक्रिय दिख रही है और तालाबों की साफ-सफाई में जुट गई है. बता दें कि दरभंगा को तालाबों का शहर भी कहा जाता है. यहां पांच बड़े तालाब दिग्घी, हराही, गंगा सागर, लक्ष्मीसागर और मिर्जा खां तालाब के अलावा अनेक छोटे तालाब भी हैं, जहां शहर के लोग छठ पर्व में अर्घ देने पहुंचते हैं.