कटिहारः नए साल में नगर निगम की स्थायी समिति की पहली बैठक सोमवार को हुई. इसमें शहर के कई इलाकों मे नली-गली, सड़क और रोशनी की योजनाओं को मंजूरी दी गई. बैठक में पार्षदों ने शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण और बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण का मुद्दा उठाया.
जल्द शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि शहर के गुदरी बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई है. सभी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए सदर एसडीओ से पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. जल्द ही इस पर भी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः आनंद किशोर की नियुक्ति समेत अन्य याचिकाओं पर HC ने सुनाया फैसला
'बिना नक्शा पास कराए नहीं बनेगें भवन'
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि अनियमित ढंग से भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बिना नक्शा पास कराए कोई भी भवन निर्माण नहीं होगा.
अतिक्रमण ने छोटी कर दी शहर की सड़कें
बता दें कि दरभंगा शहर की शायद ही कोई सड़क है जो अतिक्रमित नहीं है. यहां अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो चुकी हैं. हर दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ता है. साथ ही शहर में बिना पार्किंग और बुनियादी सुविधा के बड़े-बड़े अपार्टमेंट बन रहे हैं. इसकी वजह से भी लोगों को परेशानी होती है.