ETV Bharat / state

'हसल' फेम श्लोका आए दरभंगा, कहा- जो कुछ भी सीखा है, यहीं से सीखा है - एमटीवी हसल वीनर श्लोका

सिंगर और रैपर श्लोका ने कहा कि वे रैप शोज के जरिए मैथिली को प्रोमोट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

सिंगर और रैपर श्लोका
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 3:03 PM IST

दरभंगा: देश भर में युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके सिंगर और रैपर श्लोका और उनकी टीम ने सोमवार को संस्कृत विवि के पार्क में धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों को खूब झुमाया. मौका था संस्कृत विवि के पार्क में आयोजित 'श्लोका शो' का. जहां उनके फेमस गीत 'गरदा-गरदा' पर दर्शकों ने खूब डांस किया.


कार्यक्रम में श्लोका ने भोजपुरी गीत 'जीयअ हो बिहार के लाला' भी गाया. जिसपर उन्हें खूब तालियां मिली. इसके अलावा युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफी क्रेजी दिखे.

MTV fame and rapper shloka performed in darbhanga
परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर और रैपर श्लोका

रैप के जरिए मैथिली को करेंगे प्रोमोट
सिंगर और रैपर श्लोका ने कहा कि फेमस होने के बाद अपनी जन्मभूमि दरभंगा में शो करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा. अपने घर के दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. उनकी जिंदगी के 22 साल इसी शहर में गुजरे हैं. उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, यहीं से सीखा है. उन्होंने कहा कि वे रैप शोज के जरिए मैथिली को प्रोमोट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. शहर के युवाओं की मदद करने की हर संभव कोशिश करेंगे.

एमटीवी 'हसल' फेम श्लोका ने दरभंगा में दी प्रस्तुति

MTV के शो 'हसल' में आ चुके हैं नजर
श्लोका दरभंगा के लहेरियासराय के खराजपुरही के रहने वाले हैं. इन्होंने हाल ही में एमटीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो 'हसल' से प्रसिद्धि बटोरी है. यह एक रैप शो है. सिंगर और रैपर श्लोका अपने खास अंदाज में मैथिली और भोजपुरी गीत भी गाते हैं.

दरभंगा: देश भर में युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके सिंगर और रैपर श्लोका और उनकी टीम ने सोमवार को संस्कृत विवि के पार्क में धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों को खूब झुमाया. मौका था संस्कृत विवि के पार्क में आयोजित 'श्लोका शो' का. जहां उनके फेमस गीत 'गरदा-गरदा' पर दर्शकों ने खूब डांस किया.


कार्यक्रम में श्लोका ने भोजपुरी गीत 'जीयअ हो बिहार के लाला' भी गाया. जिसपर उन्हें खूब तालियां मिली. इसके अलावा युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफी क्रेजी दिखे.

MTV fame and rapper shloka performed in darbhanga
परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर और रैपर श्लोका

रैप के जरिए मैथिली को करेंगे प्रोमोट
सिंगर और रैपर श्लोका ने कहा कि फेमस होने के बाद अपनी जन्मभूमि दरभंगा में शो करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा. अपने घर के दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. उनकी जिंदगी के 22 साल इसी शहर में गुजरे हैं. उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, यहीं से सीखा है. उन्होंने कहा कि वे रैप शोज के जरिए मैथिली को प्रोमोट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. शहर के युवाओं की मदद करने की हर संभव कोशिश करेंगे.

एमटीवी 'हसल' फेम श्लोका ने दरभंगा में दी प्रस्तुति

MTV के शो 'हसल' में आ चुके हैं नजर
श्लोका दरभंगा के लहेरियासराय के खराजपुरही के रहने वाले हैं. इन्होंने हाल ही में एमटीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो 'हसल' से प्रसिद्धि बटोरी है. यह एक रैप शो है. सिंगर और रैपर श्लोका अपने खास अंदाज में मैथिली और भोजपुरी गीत भी गाते हैं.

Intro:दरभंगा। इन दिनों देश भर में हिंदी पट्टी के युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके राहुल कुमार कर्ण उर्फ श्लोका और उनकी टीम की प्रस्तुति 'ने दरभंगा के युवाओं को खूब झुमाया। मौका था संस्कृत विवि के पार्क में आयोजित 'श्लोका शो' का उनके फेमस गीत 'गरदा-गरदा' की दर्शकों में खूब डिमांड रही। युवा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेज़ी दिखे। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी गीत 'जीयअ हो बिहार के लाला' भी गाया। श्लोका दरभंगा के ही रहने वाले हैं।Body:राहुल कुमार कर्ण उर्फ श्लोका ने कहा कि फेमस होने के बाद अपनी जन्मभूमि दरभंगा में शो करना उनके लिए यादगार अनुभव रहा। अपने घर के दर्शकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। उनकी ज़िंदगी के 22 साल दरभंगा में गुजरे हैं। उन्होंने जो कुछ भी सीखा है वह यहीं से सीखा है। उन्होंने कहा कि वे रैंप शो में मैथिली को प्रोमोट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं की मदद करने की हर संभव कोशिश करेंगे। Conclusion:बता दें कि राहुल कुमार कर्ण उर्फ श्लोका दरभंगा के लहेरियासराय के ख़राजपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने हाल ही में एमटीवी के प्रसिद्ध रियलिटी शो 'टशल' से प्रसिद्धि बटोरी है। ये रैंप शो में अपने खास अंदाज में मैथिली और भोजपुरी गीत गाते हैं।

बाइट- राहुल कुमार कर्ण उर्फ श्लोका, रैंप सिंगर

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.