दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से दरभंगा महोत्सव की शुरुआत रविवार से होगी. इसका उद्घाटन सुबह 10 बजे पाग शोभा यात्रा के साथ होगा. महोत्सव में 12 जनवरी से 23 फरवरी तक पांच चरणों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
12 जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन
एमएसयू के विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया कि दरभंगा के गौरवशाली अतीत और वर्तमान को लोगों के सामने लाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 12 जनवरी को इसका उद्घाटन विवि की चौरंगी पर होगा. इसके अलावा 19 जनवरी को रक्तदान शिविर, 24 जनवरी को कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, 16 फरवरी को कैरियर काउंसलिंग और 23 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
मैथिली भाषा के विकास के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाता है संगठन
बता दें कि मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन युवाओं का एक संगठन है जो मिथिलांचल के जिलों में छात्रों-युवाओं के बीच मे काम करता है. यह संगठन मिथिला की संस्कृति, धरोहरों और मैथिली भाषा के विकास के लिए जागरूकता कार्यक्रम व जन आंदोलन चलाता है. पिछले कुछ सालों में इसने मिथिलांचल में अपनी पहचान बनाई है.