दरभंगा: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जिले के मनीगाछी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में कृषि और किसानों के विकास के बारे में लोगों को बताया. इसके बाद मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने यहां बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने की मांग उठाई.
बिहार के किसानों के लिए कही ये बात
बिहार के किसान चावल गेहूं और मक्का लगाकर अपनी तस्वीर नहीं बदल सकते. उन्होंने कहा कि मैं एक किसान हूं मेरे क्षेत्र में 5 हजार एकड़ गन्ना है. हमलोग मिलकर 3 चीनी मिल चलाते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में गन्ने से चीनी बनती है और उसके अवशिष्ट से इथनॉल का उत्पादन होता है. उन्होंने कहा कि उनके यहां बांस से भी इथनॉल बनाने को मंजूरी दी गयी है. साथ ही धान की भूसी से सीएनजी बनायी जा रही है. इससे बसें, स्कूटर और कारें चलती हैं.
बिहार में नहीं किया गया प्रयास
उन्होंने कहा कि बिहार में भी ऐसा हो सकता है लेकिन यहां कभी ऐसा प्रयास ही नहीं हुआ. इसके बाद मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने यहां बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करने की मांग उठा दी. कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उनसे आग्रह किया गया है कि मिथिला में बंद पड़े चीनी मिल को जल्द से चालू कराया जाए.
मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने रखी ये मांग
मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के जिला सचिव सुमित माउबेहटिया ने कहा कि उन्होने नितिन गडकरी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें मिथिलांचल की वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने की मांग उनसे की गयी है. चीनी मिलें चालू होने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां से पलायन रुकेगा. बता दें कि चीनी मिलों को चालू कराने की मांग एमएसयू अपने स्थापना काल से ही करता रहा है. इसके लिये कार्यकर्ताओं ने कई बड़े आंदोलन भी किए हैं.
गोपाल जी ठाकुर को जिताने की अपील
बता दें कि नितिन गडकरी ने एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को अप्रत्याशित मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार केन्द्र में पुनः हमारी सरकार बनती है, तो दरभंगा के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आप इनको वोट देकर संसद भेजते हैं तो विकास के सारे काम मैं खुद करूंगा.