ETV Bharat / state

दरभंगा: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2 के तहत सड़क निर्माण कार्य, सांसद ने किया शिलान्यास - सांसद गोपाल जी ठाकुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत अटल ने अपने प्रधानमंत्री काल में की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क सम्पर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना था.

mp laid road stone
सांसद ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:38 PM IST

दरभंगा: जिले में भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2 के सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीन किलोमीटर लम्बे पथ का निर्माण लगभग 1.5 करोड़ की राशि से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोग कम समय में आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंच सकेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधानपार्षद मिश्री लाल यादव, मंडल अध्यक्ष चन्दन मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे.


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 को केंद्रीय कैबिनेट की मिली मंजूरी
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत अटल ने अपने प्रधानमंत्री काल में की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क सम्पर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 80,250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से देशभर में 1 लाख 25 हजार किमी सड़कें बनाई जाएंगी.


मोदी के नेतृत्व में समस्त मिथिला का हो रहा है विकास
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इन सभी सड़कों के बन जाने के बाद पीएमजीएसवाई का मूल उद्देश्य बस्तियों व गांवों को मुख्‍य मार्ग से जोड़ने की परिकल्‍पना पूर्ण होगी. इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि बाजारों, विद्यालयों और अस्पतालों से आवाजाही आसान हो जाएगी. इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीव्र गति से आगे बढ़ा रहे है. वहीं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दरभंगा सहित समस्त मिथिला का ऐतिहासिक विकास हो रहा है. मिथिला के केंद्र दरभंगा को मोदी सरकार ने एम्स, एयरपोर्ट, आरओबी, दोहरीकरण सहित कई को सौगात दी गई.

दरभंगा: जिले में भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2 के सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीन किलोमीटर लम्बे पथ का निर्माण लगभग 1.5 करोड़ की राशि से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आवागमन सुविधाजनक होगी और आम लोग कम समय में आसानी से मुख्य सड़क तक पहुंच सकेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधानपार्षद मिश्री लाल यादव, मंडल अध्यक्ष चन्दन मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे.


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 को केंद्रीय कैबिनेट की मिली मंजूरी
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत अटल ने अपने प्रधानमंत्री काल में की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क सम्पर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 80,250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से देशभर में 1 लाख 25 हजार किमी सड़कें बनाई जाएंगी.


मोदी के नेतृत्व में समस्त मिथिला का हो रहा है विकास
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इन सभी सड़कों के बन जाने के बाद पीएमजीएसवाई का मूल उद्देश्य बस्तियों व गांवों को मुख्‍य मार्ग से जोड़ने की परिकल्‍पना पूर्ण होगी. इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि बाजारों, विद्यालयों और अस्पतालों से आवाजाही आसान हो जाएगी. इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीव्र गति से आगे बढ़ा रहे है. वहीं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दरभंगा सहित समस्त मिथिला का ऐतिहासिक विकास हो रहा है. मिथिला के केंद्र दरभंगा को मोदी सरकार ने एम्स, एयरपोर्ट, आरओबी, दोहरीकरण सहित कई को सौगात दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.