दरभंगा: सोमवार को सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जिलाधिकारी के साथ कोरोना और बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की. सांसद ने बैठक करते हुए कहा कि बाढ़ एवं कोरोना से उत्पन हुए संकट के समय प्रशासन ने पूरी तत्परता से आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य किया है.
बाढ़ से प्रभावित प्रखंड
वहीं, उन्होंने कहा कि बाढ़ से कारण जिले के दो प्रखंड किरतपुर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी पूरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही सदर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, हनुमाननगर, मनीगाछी, जाले, हायाघाट, केवटी, सिंहवाड़ा सहित कई प्रखंड आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारी वर्षा तथा नेपाल से आये पानी के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिस कारण इस प्राकृतिक आपदा बाढ़ का लोग सामना कर रहें हैं.
क्षेत्र में राहत कार्य जारी
वहीं, सांसद ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए 258 नाव चलाये जा रहे हैं. प्रभावित लोगों के भोजन के लिए 24 जुलाई तक 186 सामुदायिक किचनों का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत किरतपुर में 37, सदर में 36 तथा सर्वाधिक 61 केवटी में चलाये जा रहे हैं. सांसद ने कहा कि प्रभावित इलाकों में जरूरत अनुसार सूखे राशन का वितरण किया जा रहा है और 7750 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया जा चूका है. प्रभावित पशुपालकों के बीच अबतक 70 क्विंटल चारा दिया गया है.
लोगों के लिए चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि राहत कार्य के लिए स्थायी चिकित्सा सेवा के अलावा मोबाइल मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है, जो भ्रमणशील होते हुए चिकित्सा संबंधी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय बाढ़ के पानी में डूबने से 1 और सर्पदंश के कारण 2 लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों 4 लाख की दर से अनुग्रह अनुदान दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के बीच पेयजल की सुविधा के लिए 12 नए चापाकल और 60 जीरोकेन उपलब्ध कराया गया है.