ETV Bharat / state

पथ निर्माण मंत्री से मिले सांसद गोपालजी ठाकुर, देकुली-सिसौनी पथ निर्माण को जल्द शुरू करने की मांग

दरभंगा के देकुली-सिसौनी पथ निर्माण को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से मुलाकात की. सांसद ने मंत्री से अपील की कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाए.

MP Gopalji Thakur met Road Construction Minister
पथ निर्माण मंत्री से मिले सांसद गोपालजी ठाकुर
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:25 PM IST

दरभंगा: बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पटना में दूसरी बार बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से मुलाकात की. उन्होंने देकुली-सिसौनी पथ सहित दरभंगा संसदीय क्षेत्र और जिले के कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को तत्काल शुरु करवाने की अपील की. सांसद ने कहा कि देकुली-सिसौनी पथ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु कर लिया जाएगा. इस सड़क के बन जाने से आम लोग लाभन्वित होंगे और आसानी से कमिश्नरी मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे. साथ ही कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने उन्हें पूरी तरह आश्वस्त किया कि जल्द ही पथ का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जल्द ही पथ का निर्माण कार्य होगा शुरू
सांसद ने दरभंगा जिले के अंतर्गत बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की जानकारी मंत्री को देते हुए कहा कि उन सड़कों का जल्द मरम्मत करवाया जाए. जिससे कि लोगों का दोबारा से मुख्य सड़क से संपर्क स्थापित हो जाए और सड़क उनके दैनिक जीवन कार्यों में बाधा न बने. सांसद ने कहा कि बीते दिन लोगों ने हाटी-पिपरा सड़क की चर्चा की थी. इस विषय को उन्होंने मंत्री जी के सामने रखा और जल्द से जल्द इसके निर्माण कार्य को शुरु करवाने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने संसदीय क्षेत्र और जिले के विभिन्न सड़कों मुरिया-भालपट्टी-नैना घाट, सुपौल से बौराम, चिकनी से अशोक पेपर मिल, तारालाही से सिमरी, चिकनी से बाजितपुर वाया कुम्हरौल आदि के जल्द से जल्द निर्माण कार्य को शुरु कराने की अपील की.

विधायकी काल से ही पथ के जीणोद्धार हेतु हैं प्रयासरत
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अपने विधायकी काल से ही देकुली-सिसौनी पथ के जीणोद्धार हेतु प्रयासरत हैं. वहीं, सांसद बनने के बाद भी इसके लिए मंत्री से लगातार मुलाकात और दूरभाष के माध्यम से बात करते रहे हैं. साथ ही विभागीय अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में हैं. सांसद ने मांग पत्र देते हुए कहा कि +2 शांति नायक उच्च विद्यालय से आशापुर, बेनीपुर और बघौनी पंचायत के कर्पूरी चौक से सौआं होते हुए बेनीपुर तक सड़क निर्माण करवाया जाए. जिसके लिए मंत्री ने उन्हें पहले ही स्वीकृति दी थी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और तकनीकी विभागीय प्रक्रिया के कारण जिले के सबसे सघन आबादी के लिए बनने वाले देकुली-सिसौनी सड़क का निर्माण कार्य शुरु होने में देरी हुई है.

दरभंगा: बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पटना में दूसरी बार बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव से मुलाकात की. उन्होंने देकुली-सिसौनी पथ सहित दरभंगा संसदीय क्षेत्र और जिले के कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य को तत्काल शुरु करवाने की अपील की. सांसद ने कहा कि देकुली-सिसौनी पथ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरु कर लिया जाएगा. इस सड़क के बन जाने से आम लोग लाभन्वित होंगे और आसानी से कमिश्नरी मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे. साथ ही कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने उन्हें पूरी तरह आश्वस्त किया कि जल्द ही पथ का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जल्द ही पथ का निर्माण कार्य होगा शुरू
सांसद ने दरभंगा जिले के अंतर्गत बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की जानकारी मंत्री को देते हुए कहा कि उन सड़कों का जल्द मरम्मत करवाया जाए. जिससे कि लोगों का दोबारा से मुख्य सड़क से संपर्क स्थापित हो जाए और सड़क उनके दैनिक जीवन कार्यों में बाधा न बने. सांसद ने कहा कि बीते दिन लोगों ने हाटी-पिपरा सड़क की चर्चा की थी. इस विषय को उन्होंने मंत्री जी के सामने रखा और जल्द से जल्द इसके निर्माण कार्य को शुरु करवाने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने संसदीय क्षेत्र और जिले के विभिन्न सड़कों मुरिया-भालपट्टी-नैना घाट, सुपौल से बौराम, चिकनी से अशोक पेपर मिल, तारालाही से सिमरी, चिकनी से बाजितपुर वाया कुम्हरौल आदि के जल्द से जल्द निर्माण कार्य को शुरु कराने की अपील की.

विधायकी काल से ही पथ के जीणोद्धार हेतु हैं प्रयासरत
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अपने विधायकी काल से ही देकुली-सिसौनी पथ के जीणोद्धार हेतु प्रयासरत हैं. वहीं, सांसद बनने के बाद भी इसके लिए मंत्री से लगातार मुलाकात और दूरभाष के माध्यम से बात करते रहे हैं. साथ ही विभागीय अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में हैं. सांसद ने मांग पत्र देते हुए कहा कि +2 शांति नायक उच्च विद्यालय से आशापुर, बेनीपुर और बघौनी पंचायत के कर्पूरी चौक से सौआं होते हुए बेनीपुर तक सड़क निर्माण करवाया जाए. जिसके लिए मंत्री ने उन्हें पहले ही स्वीकृति दी थी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और तकनीकी विभागीय प्रक्रिया के कारण जिले के सबसे सघन आबादी के लिए बनने वाले देकुली-सिसौनी सड़क का निर्माण कार्य शुरु होने में देरी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.