दरभंगाः बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दरभंगा में बीते समय में हुए आपराधिक घटनाओं पर चर्चा की. साथ ही सांसद ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की.
'आपराधिक घटनाओं से अशांत व अस्थिर हो गया है शहर'
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में बीते दिनों अपराधियों ने अपनी सक्रियता बढाई है. इससे आम लोग दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि सोना लूट कांड, गौड़ाबौराम विधानसभा के विशनपुर गांव निवासी बम बम झा और बहादुरपुर विधानसभा के कोकट गांव निवासी दीपक चौरसिया की निर्मम हत्या, गोली बारी और व्यापक स्तर पर ग्रामीण इलाकों में हुए लूट व चोरी की घटनाओं ने दरभंगा को अशांत व अस्थिर कर दिया है.
'घटनाओं की हो गहन जांच'
गोपाल जी ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन आपराधिक घटनाओं से स्वाभाविक है कि आम लोग असुरक्षित महसूस करेंगे. उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को अपने स्तर से सभी घटनाओं की गहन जांच कर अविलंब उचित कारवाई करने के लिए कहा.
'24 घंटें खुद को सुरक्षित महसूस करें लोग'
बीजेपी सांसद ने कहा कि असमाजिक तत्वों और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो ताकि दहशत का माहौल खत्म हो. साथ ही आम लोग खुद को 24 घंटें सुरक्षित महसूस कर पाए. इस मुलाकात के दौरान दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सहनी और दीपक चौरसिया के परिजन भी मौजूद रहे.