ETV Bharat / state

मिथिला क्षेत्र में ऑक्सीजन की नहीं होगी कोई कमी- गोपाल जी ठाकुर - डीएमसीएच

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कोरोना वैक्सीन सुरक्षा कवच है. लोग अफवाहों से बचते हुए अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हो जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.

गोपाल जी ठाकुर
गोपाल जी ठाकुर
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:00 PM IST

दरभंगाः सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कोविड-19 को लेकर दरभंगा संसदीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे कोविड टीकाकरण और कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी सांसद निधि से 5 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमिटर और 30 नेसल प्रोन की दिए जाने की घोषणा की.

सांसद ने कहा कि सभी समानों को मुहैय्या कराने की अनुशंसा कर दी गई है. चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हो जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन चिकित्सा संसाधनों के उपलब्ध हो जाने से प्रखंड मुख्यालय पर स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय आम लोगों की सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है.

'मिथिला क्षेत्र में ऑक्सीजन की नहीं होगी कोई कमी'
सांसद ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार पीएम केयर्स फंड के माध्यम से डीएमसीएच में वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया था जो तकनीकी कारणों से बंद था. उन्होंने वेंटिलेटर के प्रारंभ होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जिला प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः PMCH में खाली पड़े हैं वार्ड, फिर भी कोरोना पेशेंट के लिए नहीं बढ़ी बेडों की संख्या

'डीएमसीएच में दो नए और बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में एक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का भी कार्य चल रहा है. निकट भविष्य में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी'- गोपाल जी ठाकुर, सांसद

लोगों से की दिशा-निर्देशों के पालन की अपील
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए समीक्षा के बाद बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाते हुए 1 जून 2021 तक विस्तारित किया गया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें.

दरभंगाः सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कोविड-19 को लेकर दरभंगा संसदीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे कोविड टीकाकरण और कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएचसी सांसद निधि से 5 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमिटर और 30 नेसल प्रोन की दिए जाने की घोषणा की.

सांसद ने कहा कि सभी समानों को मुहैय्या कराने की अनुशंसा कर दी गई है. चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हो जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन चिकित्सा संसाधनों के उपलब्ध हो जाने से प्रखंड मुख्यालय पर स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय आम लोगों की सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है.

'मिथिला क्षेत्र में ऑक्सीजन की नहीं होगी कोई कमी'
सांसद ने कहा कि कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार पीएम केयर्स फंड के माध्यम से डीएमसीएच में वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया था जो तकनीकी कारणों से बंद था. उन्होंने वेंटिलेटर के प्रारंभ होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जिला प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ेंः PMCH में खाली पड़े हैं वार्ड, फिर भी कोरोना पेशेंट के लिए नहीं बढ़ी बेडों की संख्या

'डीएमसीएच में दो नए और बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में एक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का भी कार्य चल रहा है. निकट भविष्य में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी'- गोपाल जी ठाकुर, सांसद

लोगों से की दिशा-निर्देशों के पालन की अपील
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए समीक्षा के बाद बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाते हुए 1 जून 2021 तक विस्तारित किया गया है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.