दरभंगा: कोरोना को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. वहीं, जिले में चोरी छिपे आने वालों पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निगरानी समिति गठित की गई है. इस समिति के वॉलेंटियर बाहर से आने वाले लोगों को ट्रैक कर प्रशासन को सूचित करेगा.
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर अनाधिकृत तौर पर जिला में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेन्टर में अनिवार्य रूप रखा जाए. वहीं, क्वॉरेंटाइन में रहने की अवधि 14 दिनों से बढ़ाकर 21 दिन कर दी गई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन लोंगो की स्क्रीनिंग और सैंपल की जाएगी.
DM ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश
इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया गया कि दरभंगा नगर में 4 क्वॉरेंटाइन सेन्टर तैयार कर दिया गया है. साथ ही सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में भी 3 से 4 क्वॉरेंटाइन सेन्टर बना दिया गया है. मंगलवार तक बाहर से आए 82 लोगों को विभिन्न प्रखण्डों में क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखा गया है. वहां रहने वाले लोगों की निगरानी के लिए पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. वहीं, उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें.