दरभंगाः बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सह जाले विधायक जीवेश मिश्र ने कांग्रेस पर सीएए को लेकर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष जिस तरह से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गुमराह कर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
'स्वार्थ की राजनीति करती रही है कांग्रेस'
विधायक जीवेश मिश्र ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिन्दू और मुसलमान में भय उत्पन्न कर अपने स्वार्थ की राजनीति करती रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 26 सितंबर 1947 को कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू और सिख हर नजरिये से भारत आ सकते हैं. अगर वे वहां निवास नहीं करना चाहते. उस स्थिति में उन्हें नौकरी देना और उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत सरकार का पहला कर्तव्य है.
ये भी पढ़ेंः CAA और NRC के विरोध में उतरे JDU के मुस्लिम विधायक, बोले- जरूरत पड़ी तो दे देंगे इस्तीफा
'मुसलमान भाईयों को डरने की जरूरत नहीं'
प्रदेश प्रवक्ता ने ये भी कहा कि इस अधिनियम से देश के मुसलमान भाईयों को डरने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को गुमराह होने की जरूरत है. आज जो भी विपक्षी पार्टियां हमारी पंथनिरपेक्षिता पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी पंथनिरपेक्षिता बहुत सीमित है और हमारी बहुत व्यापक है. जो पीड़ित और प्रताड़ित हैं, उनको सहारा देना ही हमारी पंथनिरपेक्षता की व्याख्या है.