दरभंगा (केवटी): प्रखंड में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश का पुतला दहन किया. इस दौरान स्टूडेंट यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता घंटों तक नारेबाजी करते रहे.
'मिथिला से विलुप्त हुई संपन्नता'
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेता अमित मिश्रा ने बताया कि बीते 15 सालों से नीतीश सरकार के शासनकाल में मिथिला के गांव से संपन्नता और खुशहाली दूर हुई है. छात्र नेता ने कहा कि छात्रों का भविष्य अंधकार में है.
'शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सब हुआ बर्बाद'
मौके पर ब्रजेश कुमार नीतीश राज में स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा व्यवस्था सब बर्बाद हो चुका है. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न मिथिला में आज मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस कारण भारी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं.
‘मिथिला विकास बोर्ड का हो गठन’
वहीं, छात्र नेता त्रिभुवन पांडेय कहा कि MSU मिथिला के छात्र और क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष कर रही है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने मिथिला विकास बोर्ड की गठन करने की मांग की. मौके पर राजा पासवान, शुभम कुमार, अनुराग झा, लोकेश नाथ झा, सुनील कुमार झा उपस्थित रहे.