दरभंगा: बिहार के जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister) संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने जिले के कुशेश्वर स्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक बोट से विभिन्न इलाकों में घूमकर उन्होंने बाढ़ से घिरे गांवों का हाल जाना.
यह भी पढ़ें - जल संसाधन मंत्री ने 3 घंटे तक बोट से जाना बाढ़ से घिरे गांवों का हाल, अब CM नीतीश को देंगे जानकारी
"कोसी, कमला और करेह नदियों के संगम स्थल बहबा घाट को पर्यटक स्थल में विकसित किया जा सकता है. पर्यटक स्थल विकसित होने के बाद यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वर्षों से पिछड़े इस क्षेत्र का चौमुखी विकास हो पाएगा."- संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री
मंत्री संजय झा ने कहा कि यहां पर कमला, करेह और कोसी नदी का संगम स्थल है. हम लोगों को भी इस बात की जानकारी मिलती थी. अगर इसे ठीक से विकसित कर दिया जाए तो यह पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बन जायेगा. यहां पर सात आठ फीट पानी है. यहां का दृश्य भी काफी सुहावना है. इसे एडवांटेज के तौर पर बदला जा सकता है.
गौरतलब है कि कमला, कोसी और करेह नदियों के कारण कुशेश्वरस्थान और आसपास के इलाकों में करीब 6 माह तक बाढ़ का पानी जमा रहता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, सरकार की ओर से कई बार इस क्षेत्र के विकास के लिए बात कही गई, लेकिन परिमाण कुछ नहीं निकला.
यह भी पढ़ें -
बिहार में बाढ़ पर राहुल गांधी को नीतीश के मंत्री ने दिया जवाब- 'हकीकत जानने में आपको दिलचस्पी नहीं'
दरभंगा डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्य चलाने का दिया निर्देश