दरभंगा: कोरोना से निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं. इस दौरान सरकार लोगों को राहत सामग्री भी दे रही है. केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त 5 किलो चावल और एक किलो दाल दिए जाने की घोषणा की गई है. बिहार में इस योजना की शुरुआत भी हो गई है, लेकिन यहां कई जगहों पर केवल चावल मिल रहा है, दाल नहीं. इस पूरे मामले पर बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने सफाई दी है.
मंत्री ने दी सफाई
दरभंगा में अपने आवास पर ईटीवी भारत के साथ बातचीत में मंत्री मदन सहनी ने खुलासा किया कि बिहार में दाल आई ही नहीं है. जब भी केंद्र से दाल मिलेगी राज्य में इसका तुरंत वितरण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में मुफ्त अनाज के साथ ही दूसरी सरकारी योजनाओं के अनाज भी बांटे जा रहे हैं.
खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री मदन सहनी ने कहा कि कार्डधारी परिवार के हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और पूरे परिवार को एक किलो दाल मिलनी है. बिहार में दो दिनों से मुफ्त अनाज का वितरण शुरू है. दाल नहीं मिली है इसलिए नहीं बांटा जा रहा है, जैसे ही मिलेगी बांटना शुरू कर देंगे.
मंत्री मदन सहनी ने लोगों से की अपील
ईटीवी के माध्यम से मंत्री ने सभी लाभुकों से अपील की है कि वे धैर्य के साथ अनाज लेने पीडीएस दुकान पर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. अपनी बारी आने पर ही काउंटर पर जाएं. उन्होंने कहा कि विभाग ने हर तरह के उपभोक्ता के लिए समय का निर्धारण कर दिया है. सुबह में बुजुर्ग महिलाओं को राशन मिलेगा. दोपहर में सामान्य लोगों को और शाम को महिलाओं को बांटा जाएगा.
सार्वजनिक किया गया अधिकारियों का नंबर
मंत्री ने कहा कि आज से बिहार के हर जिले और अनुमंडल के खाद्य सुरक्षा और आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जा रहे हैं. वितरण में गड़बड़ी की शिकायत आम लोग सीधे इन नंबरों पर कर सकते हैं. गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.