दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण मुसीबत झेल रहे लोगों की केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने हिसाब से सहायता कर रही है. इस बीच बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने दावा किया है कि बिहार सरकार राज्य के लोगों की मदद के मामले में देश में सबसे आगे है. दरभंगा में अपने आवास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री ने सरकार की कई योजनाओं से दी जा रही मदद के आंकड़े पेश किए.
प्रवासियों को आर्थिक मदद
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे प्रदेशों की तुलना में अपने राज्य के लोगों की मदद की बेहतर व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि बिहार को छोड़ कर देश का कोई भी ऐसा राज्य नहीं है जो प्रदेश के बाहर रहने वाले अपने लोगों के बैंक खातों में पैसे भेज रहा हो. बिहार सरकार ने प्रवासी लोगों के बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे हैं.
1 लाख 68 हजार लोगों के खाते में भेजे पैसे
मदन सहनी ने कहा कि राज्य के 1 लाख 68 हजार राशन कार्ड धारियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे गए हैं. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत तीन महीनों तक मुफ्त रसोई गैस के लिए हर उपभोक्ता के खाते में 800 से ज्यादा रुपये भेजे जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान भी तत्परता से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों या छोटा-मोटा रोजगार करने वाले लोगों का रोजगार चला गया है उन्हें दो हजार की राशि दी जा रही है. इसके अलावा किसानों के खाते में भी राशि भेजी जा रही है.