दरभंगाः दूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. बाहर से आने वाले लोगों को 14 से 21 दिनों तक अलग-थगल रखा जा रहा है. इसके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, राजधानी एक्सप्रेस से अपने खर्च पर आ रहे लोग अपने-अपने घरों में क्वारंटीन रहेंगे.
रोजाना होगी स्क्रीनिंग
हनुमान नगर प्रखंड के बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड मुख्यालय पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा. जबकि ऑरेंज से आने वालों को पंयायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रोका जाएगा. यहां प्रतिदिन आवासितों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
तेजी से फैल रहा कोरोना
बीडीओ ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस से अपने खर्चे पर आ रहे हैं लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा. मेडिकल टीम रोजाना उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी. बता दें कि दरभंगा सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. जिसके रोकथाम के लिए प्रशासन अलग-अलग स्तर पर तैयारियों में जुटा है.