दरभंगाः बिहार राज्य विद्यालय मिड डे मील रसोईया संघ ने 5 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. दर्जनों रसोईयों ने धरना देते हुए कहा कि सरकार की इस उपेक्षा के कारण हमारी स्थिति बद से बदतर हो गई है. सरकार हम लोगों की मांग पर नकारात्मक रवैया अपना रही है. जब तक सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने 'मुझे क्रांति नहीं शांति चाहिए, हमें आंदोलन नहीं अधिकार चाहिए, 10 महीनों का नहीं पूरे 12 महीनों का वेतन चाहिए' जैसी नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद किया.
पांच सूत्री मांग:-
1. 10 महीने के बदले 12 महीनों का भुगतान करो.
2. एक कुशल मजदूर की मजदूरी दो.
3. किसी माह का वेतन किस माह में दिया जाता है उसे सुनिश्चित करें.
4. मध्याह्न भोजन योजना को एनजीओ से मुक्त करें.
5. सभी आयु वर्ग के रसोइयों को पेंशन योजना का लाभ दें.
मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना रहेगा जारी
वहीं, रसोइया संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरि नारायण दास ने कहा कि इस अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि 10 महीने के बदले 12 महीने का वेतन दे. 15 सौ रुपये के बदले 10 हजार रुपये मासिक वेतन दे. महिलाओं को विशेष अवकाश, सभी आयु वर्ग वाले रसोइयों को पेंशन की लाभ और रसोईया को सरकारी योजना का सभी लाभ मिलना चाहिए, नहीं तो हम लोगों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी नीति अपना ले, रसोईया सरकार के सामने घुटने नहीं टेकने वाली है.