दरभंगा: केवटी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सभी 11 कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी और विभिन्न कोषांग मे प्रतिनियुक्त कर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
कर्मियों की छुट्टी रद्द
इस मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों को अपने-अपने नोडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसह पालन करने का निर्देश सीओ अजीत कुमार झा ने दिया और चुनाव संपन्न होने तक सभी प्रकार की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसकी जानकारी भी सभी को दे दी गई है.
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार झा और अजय कुमार पासवान, सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी रामेश्वर द्विवेदी और प्रभाकर कुमार झा, अर्धसैनिक बल कोषांग के नोडल पदाधिकारी रौशन कुमार वर्मा, स्विप कोषांग के नोडल पदाधिकारी राखी कुमारी, डॉ सुषमा झा, रवि रंजन एवं कार्मिक कोषांग के श्रीश कुमार लाल दास, प्रशांत कुमार झा आदि उपस्थित थे.