दरभंगा: कोरोना वायरस से संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश भर में लॉक डाउन लागू किया गया है. इसके बाद जिले में बेसहारा लोगों के सामने खाने-पीने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से एम.एल.एस.एम. कॉलेज भवन में लोगों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है. यहां कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 345 लोगों को भोजन कराया गया.
180 लोगों को खिलाया गया खाना
वहीं, दूसरी तरफ लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में जिलाप्रशासन की ओर से कम्यूनिटी किचन चलाकर 165 लोंगो को खाना खिलाया गया. एम.एल.एस.एम. कॉलेज भवन में 27 व्यक्ति ठहरे हुए हैं, जबकि आज दिन में यहां कुल 180 व्यक्तियों को खाना खिलाया गया.
'एम.एल.एस.एम कॉलेज में रहने की व्यवस्था'
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जिले में आज कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 345 लोगों को भोजन कराया गया. इसके साथ ही बेघर और बेसहारा लोगों को एम.एल.एस.एम. कॉलेज में रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि जिले के अन्य अंचलों में भी जरूरत मंद लोगों के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया है.