ETV Bharat / state

दरभंगा की स्वच्छता पर बोलीं महापौर- रैंकिंग में हुआ सुधार

दरभंगा की सफाई की रैंकिंग पर नगर विधायक के आंकड़े को महापौर ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में शहर की रैंकिंग गिरी नहीं, बल्कि 8 पायदान ऊपर आई है.

darbhanga
दरभंगा नगर निगम
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:43 PM IST

दरभंगा: राज्य में दरभंगा शहर की सफाई रैंकिंग को लेकर नगर निगम की महापौर और नगर विधायक के बीच जंग छिड़ गई है. एक दिन पहले नगर विधायक संजय सरावगी ने वर्ष 2019 के मुकाबले 2020 की स्वच्छता रैंकिंग में दरभंगा शहर के 4 पायदान नीचे गिर कर 8वें नंबर पर पहुंचने की बात कह कर इसके लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराया था.

दावे को किया खारिज
सोमवार को महापौर बैजंती खेड़िया ने नगर विधायक के दावे को खारिज किया. उन्होंने शहर के स्वच्छता रैंकिंग में 8 पायदान ऊपर चढ़ कर 16वें पायदान पर पहुंचने का दावा कर दिया. उन्होंने अपनी तरफ से वर्ष 2019 और 2020 का लिखित आंकड़ा भी पेश किया.

इस वर्ष 8 पायदान ऊपर
महापौर बैजंती खेड़िया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दरभंगा शहर स्वच्छता की दृष्टि से बिहार के शहरों में पिछले वर्ष 16वें स्थान पर था. जो इस वर्ष 8 पायदान ऊपर चढ़ कर 8वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार के नगर निगमों की बात करें, तो दरभंगा से ऊपर सिर्फ तीन नगर निगम हैं.

darbhanga
दरभंगा नगर निगम

दरभंगा बिहार में चौथे स्थान पर
इस हिसाब से भी दरभंगा बिहार में चौथे स्थान पर है. जबकि पिछले वर्ष हम 6ठे नंबर पर थे. महापौर ने नगर विधायक का नाम लिए बिना कहा कि जनता को गुमराह करने वाले जनप्रतिनिधि बयानबाजी कर रहे हैं कि दरभंगा स्वच्छता में 4 से 8 नंबर पर चला गया है. जबकि सच्चाई ये है कि दरभंगा 16 से 8 नंबर पर आया है.

स्वच्छता में हुआ सुधार
महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा दरभंगा के स्वच्छता में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के हाउसिंग एंड अर्बन एफेयर्स मंत्रालय की ओर से कराये गये सर्वेक्षण के तहत जो आंकड़ा मिला है, उसी के आधार पर वे ये बता रही हैं कि दरभंगा शहर की रैंकिंग ऊपर गई है, ना कि नीचे आई है.

शहरों का हुआ सर्वेक्षण
महापौर ने बताया कि एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों के सर्वेक्षण में दरभंगा का स्थान 331 है. जो पिछले वर्ष 407 था. महापौर ने कहा है कि पिछले वर्ष दरभंगा का टोटल स्कोर 1146 था. जो इस वर्ष 36% से अधिक बढ़कर 1557 पर पहुंच गया है. दरभंगा वासियों को इस बात की खुशी होनी चाहिए कि दरभंगा का स्कोर राजधानी पटना से अधिक है. पटना का स्कोर इस वर्ष 1552 है. जबकि दरभंगा का स्कोर 1557 है.

मंत्रालय की वेबसाइट पर रिपोर्ट
बैजंती खेड़िया ने नगर वासियों से कहा है कि यह सर्वेक्षण रिपोर्ट भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय की वेबसाइट पर है. जिसे कोई भी देख सकता है. महापौर ने कहा कि हमारे उप महापौर, सभी पार्षद ,नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी और कर्मचारी सीमित संसाधनों में जितनी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

महापौर बैजंती खेड़िया ने नगर विधायक का नाम लिए बिना कहा कि हमारे माननीय अपने स्वार्थवश सबके मनोबल को तोड़ने में लगे हुए हैं. महापौर ने कहा कि वे नगर वासियों को पूरा विश्वास दिलाती हैं कि अगले वर्ष दरभंगा बिहार के नगर निगमों में शीर्ष पर रहेगा.

दरभंगा: राज्य में दरभंगा शहर की सफाई रैंकिंग को लेकर नगर निगम की महापौर और नगर विधायक के बीच जंग छिड़ गई है. एक दिन पहले नगर विधायक संजय सरावगी ने वर्ष 2019 के मुकाबले 2020 की स्वच्छता रैंकिंग में दरभंगा शहर के 4 पायदान नीचे गिर कर 8वें नंबर पर पहुंचने की बात कह कर इसके लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराया था.

दावे को किया खारिज
सोमवार को महापौर बैजंती खेड़िया ने नगर विधायक के दावे को खारिज किया. उन्होंने शहर के स्वच्छता रैंकिंग में 8 पायदान ऊपर चढ़ कर 16वें पायदान पर पहुंचने का दावा कर दिया. उन्होंने अपनी तरफ से वर्ष 2019 और 2020 का लिखित आंकड़ा भी पेश किया.

इस वर्ष 8 पायदान ऊपर
महापौर बैजंती खेड़िया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दरभंगा शहर स्वच्छता की दृष्टि से बिहार के शहरों में पिछले वर्ष 16वें स्थान पर था. जो इस वर्ष 8 पायदान ऊपर चढ़ कर 8वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार के नगर निगमों की बात करें, तो दरभंगा से ऊपर सिर्फ तीन नगर निगम हैं.

darbhanga
दरभंगा नगर निगम

दरभंगा बिहार में चौथे स्थान पर
इस हिसाब से भी दरभंगा बिहार में चौथे स्थान पर है. जबकि पिछले वर्ष हम 6ठे नंबर पर थे. महापौर ने नगर विधायक का नाम लिए बिना कहा कि जनता को गुमराह करने वाले जनप्रतिनिधि बयानबाजी कर रहे हैं कि दरभंगा स्वच्छता में 4 से 8 नंबर पर चला गया है. जबकि सच्चाई ये है कि दरभंगा 16 से 8 नंबर पर आया है.

स्वच्छता में हुआ सुधार
महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा दरभंगा के स्वच्छता में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के हाउसिंग एंड अर्बन एफेयर्स मंत्रालय की ओर से कराये गये सर्वेक्षण के तहत जो आंकड़ा मिला है, उसी के आधार पर वे ये बता रही हैं कि दरभंगा शहर की रैंकिंग ऊपर गई है, ना कि नीचे आई है.

शहरों का हुआ सर्वेक्षण
महापौर ने बताया कि एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों के सर्वेक्षण में दरभंगा का स्थान 331 है. जो पिछले वर्ष 407 था. महापौर ने कहा है कि पिछले वर्ष दरभंगा का टोटल स्कोर 1146 था. जो इस वर्ष 36% से अधिक बढ़कर 1557 पर पहुंच गया है. दरभंगा वासियों को इस बात की खुशी होनी चाहिए कि दरभंगा का स्कोर राजधानी पटना से अधिक है. पटना का स्कोर इस वर्ष 1552 है. जबकि दरभंगा का स्कोर 1557 है.

मंत्रालय की वेबसाइट पर रिपोर्ट
बैजंती खेड़िया ने नगर वासियों से कहा है कि यह सर्वेक्षण रिपोर्ट भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय की वेबसाइट पर है. जिसे कोई भी देख सकता है. महापौर ने कहा कि हमारे उप महापौर, सभी पार्षद ,नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी और कर्मचारी सीमित संसाधनों में जितनी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

महापौर बैजंती खेड़िया ने नगर विधायक का नाम लिए बिना कहा कि हमारे माननीय अपने स्वार्थवश सबके मनोबल को तोड़ने में लगे हुए हैं. महापौर ने कहा कि वे नगर वासियों को पूरा विश्वास दिलाती हैं कि अगले वर्ष दरभंगा बिहार के नगर निगमों में शीर्ष पर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.