दरभंगा: दरभंगा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने सिविल कोर्ट के कर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया. वहीं, सब जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दीपक कुमार ने दरभंगा बाल गृह के बच्चों के बीच मास्क का वितरण किया. इस दौरान बच्चों के कोरोना से बचाव के लिए बाल गृह प्रशासन को कई सुझाव दिए.
जजों ने एक स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से दिए गए मास्क बच्चों में वितरित किए. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने कहा कि मास्क कोरोना से बचाव का एक बेहतर साधन है. इसका उपयोग हर किसी को करना चाहिए. उन्होंने डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन से जिले में हर जगह मास्क वितरण अभियान चलाने का अनुरोध किया.
फाउंडेशन को कहा धन्यवाद
वहीं, सब जज दीपक कुमार ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सक्षम लोगों को बढ़-चढ़ कर लाचार लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए तैनात डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और पुलिस कर्मियों समेत अन्य लोगों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने बाल गृह के बच्चों को मास्क देने के लिए डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन को धन्यवाद दिया.
स्वयंसेवी संस्था ने बांटा मास्क
इस दौरान डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने कहा कि उनकी संस्था की ओर से चलाए जा रहे सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्रों की संचालक महिलाएं अपने घर पर मास्क तैयार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले के 9 जगहों पर मास्क तैयार करने का काम चल रहा है, जहां भी मास्क की कमी होगी फाउंडेशन मुफ्त में उपलब्ध कराएगा.