दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस के तेजी से फैलाव को देखते हुए प्रशासन हर तरह की एहतियात बरत रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कोरोना से बचने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद सावधानी नहीं बरतनेवालों के खिलाफ अब सख्ती बरती जा रही है.
अलीनगर थाना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
इसी कड़ी में अलीनगर थाना पुलिस और सीओ राजीव रंजन ने संयुक्त रुप से मास्क चेकिंग अभियान चलाया. मास्क नहीं पहनकर चलनेवाले लोगों से 50 रुपये का चालान काटा गया. पुलिस और अंचल प्रशासन की टीम ने सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोक कर मास्क को लेकर जांच किया.
ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है महामारी
सीओ राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रकोप ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. अलीनगर में इसके पहले मास्क पहनने और सावधानियां बरतने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया था. जागरुकता रथ निकाला गया था, लेकिन अभी भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. इसको लेकर डीएम के आदेश पर अब सख्ती बरती जा रही है.
जिले में मरने वालों की संख्या पहुंची 11
वाहनों पर और बाजारों या सड़कों पर मास्क नहीं पहन कर चलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उनका चालान काटा जा रहा है. दरभंगा जिले में कोरोेना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 384 तक पहुंच गई है. यहां कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 11 हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन चिंतित है. हर किसी को मास्क पहन कर चलने की सलाह दी जा रही है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है.