दरभंगा: जिले में सुबह-सुबह तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम ने करवट लिया. इससे जहां एक तरफ लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. तो वहीं दूसरी तरफ ये बारिश किसानों के लिए परेशानी बन गई.
अभी कई ऐसे किसान हैं, जिनके खेतों में गेहूं की फसल लगी हुई है. तो वहीं, कई ऐसे किसान भी हैं जिनके गेहूं कटकर खेत में ही थे. ऐसे में बारिश होने से वो सभी तैयार फसलें खराब हो गई है. बहुत से किसानों का भूसा खेत में ही पड़ा है. आंधी तूफान का बड़ा असर आमों के फलों पर भी पड़ रहा है.
गेहूं की फसल बर्बाद
अहले सुबह आई बारिश ने गेहूं की तैयार फसल के साथ तैयार हो रहे आम के फलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. पहले तो तेज हवा के झोंको ने आम के मंजरों को झाड़ दिया. आम की फसल किसानों के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है.
किसानों का दर्द
एक किसान ने बताया कि लाखों करोड़ों रुपये लगाकर खेती की गई थी. अब पैसे दोगुना करने का समय आया तो बार-बार हो रही इस बारिश ने सब कुछ चौपट करके रख दिया है. खेतों में अनाज सड़ रहे हैं. पेड़ों पर आम के फल तेज आंधी तूफान से गिर रहे हैं. ऐसे में किसानों के लिए मुश्किल दौर चल रहा है.