ETV Bharat / state

दरभंगा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार - सिपाही वेंकटेश्वर पप्पू

दरभंगा में गुरुवार को उत्पाद विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. वहीं, शराब की खेप के साथ मौके से शराब तस्कर राजू सिंह को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम 2008 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

भारी मात्रा में शराब बरामद
भारी मात्रा में शराब बरामद
author img

By

Published : May 28, 2020, 4:39 PM IST

दरभंगा: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. जिनके खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया.

209 लीटर विदेशी शराब बरामद
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही में शराब की बड़ी खेप रखी हुई है. जहां से लोगों को चोरी-छिपे शराब उपलब्ध कराई जाती है. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक की ओर से एक टीम बनाई गई. जिसमें एसएसआई आफताब आलम, सिपाही वेंकटेश्वर पप्पू और अरुण की टीम शामिल थी. मौके पर पहुंची टीम ने छापेमारी की तो भूसे के घर में रखे 209 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, शराब की खेप के साथ मौके से शराब तस्कर राजू सिंह को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम 2008 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तरफ करोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग घरों में रहकर उसका पालन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शराब माफियाओं का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए कार्रवाई की जा रही है.

दरभंगा: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. जिनके खिलाफ लगातार उत्पाद विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया.

209 लीटर विदेशी शराब बरामद
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही में शराब की बड़ी खेप रखी हुई है. जहां से लोगों को चोरी-छिपे शराब उपलब्ध कराई जाती है. इसके बाद उत्पाद अधीक्षक की ओर से एक टीम बनाई गई. जिसमें एसएसआई आफताब आलम, सिपाही वेंकटेश्वर पप्पू और अरुण की टीम शामिल थी. मौके पर पहुंची टीम ने छापेमारी की तो भूसे के घर में रखे 209 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
वहीं, शराब की खेप के साथ मौके से शराब तस्कर राजू सिंह को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम 2008 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तरफ करोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग घरों में रहकर उसका पालन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शराब माफियाओं का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल कसते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.