दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में 10 फरवरी की रात हुई डकैती और हत्या की घटना का पुलिस ने उद्भेदन का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस के अनुसार, इस घटना को अंतरजिला आपराधिक गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसमें कुल 8 अपराधी शामिल थे. इनमें से 4 अपराधी पड़ोसी सहरसा जिले के रहने वाले हैं.
10 फरवरी को हुई थी डकैती की घटना
मामले पर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि 10 फरवरी की रात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव के गणपति झा के घर में डकैती की घटना हुई थी. इसमें अपराधियों ने गृहस्वामी के दरवाजे पर सोये उनके मित्र मुनी चौपाल की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि इस कांड के एक नामजद अभियुक्त रोशन खां को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: फल व्यवसायी की हत्या के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, बुधवार को दरभंगा बंद का आह्वान
मुनि चौपाल ने डकैतों को पहचान लिया था
बाबूराम ने कहा कि मामले में एक अन्य अभियुक्त रसियारी गांव के ही रमेश राम को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार रमेश ने पुलिस को बताया कि इस घटना में उसके साथ रसियारी निवासी राजन झा उर्फ छोटू और अलीनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहिउद्दीनपुर के सरोज कुमार यादव के अलावा सहरसा जिले के 4 अपराधी शामिल थे. रमेश ने पुलिस को बताया कि घटना में अपराधी को पहचान लेने की बात बोलने के कारण मुनि चौपाल की हत्या खंती से मारकर कर दी थी.
खंती से की गई थी रमेश राम की हत्या
एसएसपी ने कहा कि घटना में उपयोग की गई खंती रमेश राम की थी. वारदात में इस्तेमाल मोबाइल रमेश राम के पास से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि रमेश की निशानदेही पर इनामत गाछी से बम बनाने में उपयोग होने वाला सामान भी बरामद हुआ है. एसएसपी बाबू राम ने बताया कि इस डकैती कांड का मास्टरमाइंड राजन झा उर्फ छोटू झा है जिसने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.