दरभंगा: जिले में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में इस साल 24 से ज्यादा नए व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए एक नई योजना पर काम करना शुरू किया है. इसके तहत विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए यूजी से लेकर पीजी और रिसर्च डिग्री तक की सुविधा देने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही कुलपति ने एक कमेटी का गठन भी किया है.
रिसर्च डिग्री तक की होनी चाहिए सुविधा
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि विवि में किसी भी विषय में एडमिशन लेने वाले छात्र को स्नातक, स्नातकोत्तर और रिसर्च डिग्री लेने तक की सुविधा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे जिन विषयों में नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं उनमें ऐसी व्यवस्था करेंगे.
सुविधा व्यवस्था को लेकर बनाई गई कमेटी
एसपी सिंह ने कहा कि फिलहाल लॉ और इंजीनियरिंग में ऐसी सुविधा देने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी इसका आंकलन करेगी कि इन विषयों में यूजी से लेकर रिसर्च स्तर तक की पढ़ाई शुरू करने के लिए शिक्षकों, क्लासरूम और दूसरी अन्य सुविधाओं की कैसी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दूसरे विषयों में भी इस तरह की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
संगीत नाट्य विभाग में स्नातक की नहीं होती पढ़ाई
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कई ऐसे विभाग हैं जहां स्नातकोत्तर के बाद शोध डिग्री लेने की व्यवस्था नहीं है. वहीं संगीत नाट्य विभाग एक ऐसा विभाग है जहां स्नातक की पढ़ाई नहीं होती है. लेकिन यहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था है.