ETV Bharat / state

रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में LNMU छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला - एलएनएमयू के छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला

आइसा के विवि छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एक-दो अंकों से फेल कर दिया गया है. साथ ही अधिकांश छात्रों को न्यूनतम अंक देकर प्रमोट किया गया है. यही हाल पीजी थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट का भी रहा है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:53 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में हाल ही में घोषित पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी क्रम में विवि मुख्यालय पर छात्रों ने मामले की जांच कराने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने मौके पर विवि के कुलपति का पुतला फूंकते हुए रिजल्ट सुधार नहीं होने पर भूख हड़ताल की धमकी दी.

आइसा के विवि छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एक-दो अंकों से फेल कर दिया गया है. साथ ही अधिकांश छात्रों को न्यूनतम अंक देकर प्रमोट किया गया है. यही हाल पीजी थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट का भी रहा है. उन्होंने कहा कि हर बार रिजल्ट में गड़बड़ी कर उसे सुधारने के नाम पर छात्रों से जायज-नाजायज ढंग से उगाही-वसूली की जाती है. जो काफी निंदनीय है.

दरभंगा
एलएनएमयू परिसर में कुलपति का पुतला फूंकते छात्र

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बाध्य होंगे छात्र
प्रिंस राज ने आगे कहा कि छात्र लगातार रिजल्ट सुधरवाने के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन परीक्षा नियंत्रक द्वारा उनके आवेदनों की सुनवाई नहीं की जा रही है. साथ ही कुलपति कोरोना महामारी का हवाला देकर मिलने से मना कर रहे हैं. जबकि इस दौरान वो लगातार विधायक और नेताओं से मिल रहे हैं. साथ ही प्रिंस राज ने कहा कि अगर रिजल्ट में सुधार नहीं होता है तो छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बाध्य होंगे.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में हाल ही में घोषित पीजी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी क्रम में विवि मुख्यालय पर छात्रों ने मामले की जांच कराने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने मौके पर विवि के कुलपति का पुतला फूंकते हुए रिजल्ट सुधार नहीं होने पर भूख हड़ताल की धमकी दी.

आइसा के विवि छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एक-दो अंकों से फेल कर दिया गया है. साथ ही अधिकांश छात्रों को न्यूनतम अंक देकर प्रमोट किया गया है. यही हाल पीजी थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट का भी रहा है. उन्होंने कहा कि हर बार रिजल्ट में गड़बड़ी कर उसे सुधारने के नाम पर छात्रों से जायज-नाजायज ढंग से उगाही-वसूली की जाती है. जो काफी निंदनीय है.

दरभंगा
एलएनएमयू परिसर में कुलपति का पुतला फूंकते छात्र

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बाध्य होंगे छात्र
प्रिंस राज ने आगे कहा कि छात्र लगातार रिजल्ट सुधरवाने के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन परीक्षा नियंत्रक द्वारा उनके आवेदनों की सुनवाई नहीं की जा रही है. साथ ही कुलपति कोरोना महामारी का हवाला देकर मिलने से मना कर रहे हैं. जबकि इस दौरान वो लगातार विधायक और नेताओं से मिल रहे हैं. साथ ही प्रिंस राज ने कहा कि अगर रिजल्ट में सुधार नहीं होता है तो छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.