दरभंगाः जिले के ललित नारायण मिथिला विवि में छात्र संघ चुनाव के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान 15 दिसंबर को होगा. छात्र संगठन इस बार मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. विवि में पहला मोर्चा आइसा ने एआईएसएफ, एसएफआई और छात्र राजद के साथ मिलकर बनाया है. इसमें एनएसयूआई को भी शामिल करने का प्रयास चल रहा है.
मोर्चे ने कर लिया सीटों का बंटवारा
आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने बताया कि उनके मोर्चे ने सीटों का बंटवारा कर लिया है. अध्यक्ष पद पर छात्र राजद, महासचिव पद पर एसएफआई, उपाध्यक्ष पद पर एआईएसएफ और कोषाध्यक्ष पद पर आइसा अपना उम्मीदवार उतारेगा. संदीप चौधरी ने बताया कि संयुक्त सचिव पद पर अभी निर्णय होना है. अगर एनएसयूआई गठबंधन में आता है तो इस पद पर उनका उम्मीदवार होगा. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन चुनाव में बड़ी टक्कर देगा.
चुनाव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में
विवि के मुख्य निर्वाचन पदधिकारी प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शनिवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने के साथ स्क्रूटनी होगी. 10 दिसंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. 15 दिसंबर को मतदान होगा. उसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि 17 दिसंबर को जीते हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी और 21 दिसंबर को छात्र संघ का गठन किया जाएगा.