दरभंगा: बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातक प्रथम वर्ष के एंथ्रोपोलॉजी और बिजनेस मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन के प्रश्न पत्र लीक कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना मिलने पर विद्यार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में परीक्षा स्थगित कर दी और मामले की जांच कराने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- लालू परिवार ने टिकट के बदले जो जमीनें ली, उसका RJD के हित में करें उपयोग: HAM
जानकारी के मुताबिक मधुबनी के एक परीक्षा केंद्र पर एलएनएमयू विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के एंथ्रोपोलॉजी और बिजनेस मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन का प्रश्न पत्र लीक हो गया. लीक होने के थोड़ी देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रश्नपत्र के लीक होने की पुष्टि विश्वविद्यालय के तरफ से की गयी है और मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है. वहीं, स्थगित की गयी परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी.
बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने कोरोना की वजह से पेंडिंग परीक्षाएं जल्द संपन्न कराने के लिए काफी चाक-चौबंद व्यवस्था किए जाने का दावा किया था. लेकिन प्रथम खंड की परीक्षा में ही दो बार प्रश्नपत्र लीक होने से विश्वविद्यालय प्रशासन सकते में है और तमाम सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पेपर लीक कांड ने विश्वविद्यालय की चाक-चौबंद व्यवस्था और तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं ने भी माना- समाज के उत्थान के लिए जरूरी है जातीय जनगणना, जरूरतमंदों को होगा लाभ
'शनिवार को द्वितीय पाली में एंथ्रोपोलॉजी और बिजनेस मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन की परीक्षा थी. परीक्षा के कुछ देर पहले यह सूचना मिली कि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जैसे ही विश्वविद्यालय को सूचना मिली. तत्काल वायरल हो रहे पेपर से विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र का मिलान किया गया. दोनों प्रश्नपत्र मैच करने के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा को स्थगित कर दिया. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी. प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.' -डॉ. सत्येंद्र कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक