दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि के 149 आउटसोर्सिंग कर्मी संविदा पर बहाली की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हैं. इस दौरान कर्मियों की ओर से कार्यों का बहिष्कार करने से विवि का पूरा कामकाज ठप पड़ा हुआ है. वहीं, विवि ने इनकी मांगों को पूरा करने में असमर्थता जाहिर की है.
'मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन'
धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मी अमितेश कुमार ने कहा कि उन लोगों के आंदोलन की वजह से विवि में कामकाज बाधित है. इसके बावजूद विवि प्रशासन की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई बात नहीं की गई. उन्होंने कहा कि हमलोगों की एक सूत्री मांग है कि सिंडिकेट में हुए निर्णय को लागू करते हुए कर्मियों को संविदा पर बहाली की जाए. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक कर्मी आंदोलन करने को बाध्य है.
रजिस्ट्रार ने जताई असमर्थता
मामले में विवि के रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि सिंडिकेट ने अपने निर्णय में कहा था कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा को संविदा पर किया जाए. लेकिन सरकारी गाइड लाइन के अनुसार इन कर्मियों की सेवा संविदा पर करने का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए विवि ऐसा करने में असमर्थ है.