दरभंगाः पिछले साल लोजपा से अलग होकर अस्तित्व में आई नई पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (सेक्युलर) ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी को चुनाव चिह्न कैंची मिला है. पार्टी ने बिहार में बाढ़ और कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र और राज्य सरकार को असफल बताया है.
दरभंगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा ने एनडीए और महागठबंधन दोनों से बिहार की जनता को त्रस्त बताया. उन्होंने यशवंत सिन्हा के तीसरे मोर्चे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने और बिहार में उनकी सरकार बनने का दावा भी किया.
सरकार बाढ़ और कोरोना से निपटने में नाकाम
लोजपा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा ने ये भी कहा कि बिहार सरकार बाढ़ और कोरोना से सही ढंग से नहीं निपट सकी है. लोग सड़क पर प्लास्टिक शीट तान कर एक ही झोपड़ी में माल-मवेशियों और जानवरों के साथ रहते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का वहां कोई मायने नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को बाढ़ प्रभावित लोगों की ईमानदारी से मदद करनी चाहिए.
'एनडीए और महागठबंधन दोनों का होगा सफाया'
सत्यानंद शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों का सफाया हो जाएगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस बार बिहार में लोजपा (सेक्युलर) की सरकार बनेगी. लोजपा (सेक्युलर) यशवंत सिन्हा के तीसरे मोर्चे में शामिल है और उसी के तहत विधानसभा चुनाव लड़ेगी.