दरभंगाः एलजेपी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा ने परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, कोरोना संकट और बाढ़ पर चर्चा की गई. देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार लापरवाही बरत रही है. कोरोना संदिग्धों की एंटीजन टेस्ट कराने के बदले आरटीपीसीआर जांच होनी चाहिए.
'सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को है तैयार'
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है. चुनाव कितनी सीटों पर लड़ना है. इस पर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. उनके आदेश के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता सभी सीटों पर जनसंपर्क में जुटे हैं.
'चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी पार्टी'
एलजेपी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान के तहत समाज के प्रभावशाली और बुद्धिजीवी लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा.